योगी ने दिल्ली में बुलाई हाई लेवल बैठक : नोएडा प्राधिकरणों को किसानों की समस्याओं पर दिए सख्त निर्देश, सीईओ और डीएम को दी चेतावनी

नोएडा प्राधिकरणों को किसानों की समस्याओं पर दिए सख्त निर्देश, सीईओ और डीएम को दी चेतावनी
UPT | सीएम योगी

Dec 30, 2024 14:21

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से योगी आदित्यनाथ ने जिले के किसानों का हाल पूछा। जिलाधिकारी ने बताया कि किसानों से संबंधित मुद्दों का हल करने के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है।

Dec 30, 2024 14:21

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दिल्ली में एक हाई लेवल बैठक बुलाई। इस बैठक में गौतमबुद्ध नगर के तीनों प्राधिकरण के सीईओ मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने सख्त तरीके से कहा है कि गौतमबुद्ध नगर जिले में किसी भी किसान को समस्या नहीं होनी चाहिए। अगर किसी भी किसान को समस्या हुई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। किसानों के मामले में किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान हो, यह तीनों प्राधिकरण के लिए नियम लागू है।

डीएम और तीनों सीईओ से पूछा जिले का हाल
गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से योगी आदित्यनाथ ने जिले के किसानों का हाल पूछा। जिलाधिकारी ने बताया कि किसानों से संबंधित मुद्दों का हल करने के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है। आबादी भूखंड योजना का लाभ देने के लिए किसानों से जानकारी ली जा रही है। उसके बाद योगी आदित्यनाथ ने तीनों प्राधिकरण से किसानों से जुड़े विकास कार्यों का डाटा मांगा। 



किसानों के हक में निर्णय लें 
योगी आदित्यनाथ ने तीनों प्राधिकरण के सीईओ और जिलाधिकारी से कहा है कि किसानों से संबंधित फाइल को लखनऊ भेजा जाए। अगर किसानों के संबंधित समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो तत्काल शासन को अवगत करवाया जाए। मुख्य सचिव द्वारा पहले ही किसानों के हक में निर्णय लिया गया है और उसे निर्णय को आगे तक बरकरार रखना होगा।

Also Read

बागपत में नेशनल हाईवे पर भैंसा-बुग्गियों की दौड़ पर लाखों का दांव, हाईवे पर रूक जाता है ट्रैफिक

4 Jan 2025 10:08 PM

बागपत Baghpat News : बागपत में नेशनल हाईवे पर भैंसा-बुग्गियों की दौड़ पर लाखों का दांव, हाईवे पर रूक जाता है ट्रैफिक

नेशनल हाईवे पर भैंसा-बुग्गियों की दौड़ का सिलसिला सुबह पांच बजे से शुरू होता है जो कि 7 बजे तक चलता है। और पढ़ें