प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी का कार्य जारी है। उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी कराने के लिए रसोई गैस एजेंसियों को निर्देश दिए हैं।
Meerut News : ई-केवाईसी कराएं, वरना रुक जाएगी सब्सिडी, सरकार के इस लाभ से हो जाएंगे वंचित
Nov 17, 2024 09:33
Nov 17, 2024 09:33
- मेरठ में उज्ज्वला योजना के करीब 82 हजार लाभार्थी
- लगभग 40 हजार लभार्थियों ने नहीं कराई है ई-केवाईसी
- बिना ई-केवाईसी के रूक जाएगी लाभार्थियों की सब्सिडी
रसोई गैस कंपनियां उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी करा रही
उपभोक्ताओं की सही संख्या पता लगाने के लिए रसोई गैस कंपनियां उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी करा रही हैं। ई-केवाईसी उपभोक्ता का बॉयोमीट्रिक या फोटो स्कैन कर किया जा रहा है। इसके लिए एजेंसियां उपभोक्ताओं को फोन कर ई-केवाईसी के लिए बुला रही हैं। साथ ही हॉकरों के माध्यम से भी उपभोक्ताओं से संपर्क कर रही हैं। इंडियन आयल के रामपूर्णा गैस कंपनी के राजेश टंडन का कहना है कि ई-केवाईसी न कराने वाले उपभोक्ताओं का सब्सिडी रोकी भी जा सकती है।
तीन कंपनियों के लगभग 20 लाख उपभोक्ता
जिले में रसोई गैस की तीन कंपनियों के लगभग 20 लाख उपभोक्ता हैं। इंडियन ऑयल के सेल्स ऑफिसर के मुताबिक, कंपनी में प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस के उपभोक्ता पंजीकृत हैं। इनमें से करीब 60 फीसदी उपभोक्ताओं ने ई-केवाईसी करा ली है। फिलहाल अभी रसोई गैस कंपनियां एजेंसियों के माध्यम से उपभोक्ताओं की सभी संख्या पता लगाने के लिए ई केवाईसी का काम जारी है। ई-केवाईसी से ऐसे ग्राहकों का पता चल सकेगा, जिनकी मौत हो चुकी है और उनके संबंधी रसोई गैस उठा रहे हैं। या फिर ऐसे उपभोक्ता जो मेरठ में नहीं रहते हैं, उनका रसोई गैस सिलिंडर कोई दूसरा उठा रहा है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी का कार्य जारी
भारत गैस के सेल्स ऑफिसर के मुताबिक, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी का कार्य जारी है।
उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी कराने के लिए रसोई गैस एजेंसियों को निर्देश दिए हैं। उपभोक्ता अपना आधार कॉर्ड या बैंक पासबुक और रसोई गैस कार्ड लेकर अपनी संबंधित एलपीजी गैस एजेंसी पर ई-केवाईसी करा लें। ई-केवाईसी बॉयोमीट्रिक या फोटो स्कैन कर किया जा रहा है। रसोई गैस के उपभोक्ताओं की सही संख्या का पता लगाने के लिए ई-केवाईसी कराई जा रही है। इसके लिए रसोई गैस एजेंसियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। लगभग 60 फीसदी उपभोक्ताओं ने ई-केवाईसी करा ली है।
Also Read
17 Nov 2024 10:34 AM
मिरगी के दौरों को रोकने के लिए या व्यक्ति को फिर से शांत करने के लिए लोगों को अजीबों गरीब चीजें करते हुए जरूर देखा होगा। जिनमें से अधिकतर केवल अफवाह होते और पढ़ें