Ghaziabad News : गाजियाबाद रेलवे स्टेशन में पिता को शराब पिलाकर चार माह की बच्ची ले गया चोर

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन में पिता को शराब पिलाकर चार माह की बच्ची ले गया चोर
UPT | गाजियाबाद रेलवे स्टेशन में लगे सीसीटीवी में कैद बच्ची को चुराने का आरोपी युवक।

Dec 12, 2024 15:16

इसकी शिकायत दोपहर बाद दंपती ने जीआरपी को दी। जीआरपी ने बच्चे की तलाश के लिए अभियान चलाया लेकिन उसका पता नहीं चला। जीआरपी ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला।

Dec 12, 2024 15:16

Short Highlights
  • सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी युवक 
  • जीआरपी की तीन टीमें लगी तलाश में 
  • सिविल पुलिस से भी जीआरपी ने साधा संपर्क 
Ghaziabad News : गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर शातिर चोर ने पिता को शराब पिलाकर उसकी चार माह की बच्ची चुरा ली। शातिर चोर सीसीटीवी में कैद हो गया है। शातिर बच्ची चोर की पकड़ के लिए राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने तीन टीम बनाई हैं। जीआरपी ने सिविल पुलिस से संपर्क किया है। जीआरपी ने फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

आईजीएल कंपनी में मजदूर है
जीआरपी सीओ सुदेश गुप्ता ने बताया कि मध्यप्रदेश के छतरपुर के दीपक मसूरी में दो साल से रह रहा है। वह आईजीएल कंपनी में मजदूर है। आगरा जाने के लिए पत्नी व चार माह की बेटी के साथ नौ दिसंबर की रात को गाजियाबाद स्टेशन पहुंचा। आगरा की ट्रेन रात में नहीं आई तो वह स्टेशन पर सो गया।

शराब खरीदने के लिए स्टेशन से बाहर आया
सुबह दीपक शराब खरीदने के लिए स्टेशन से बाहर आया। इसी दौरान वहां एक युवक आया। दीपक ने उस युवक के साथ बैठकर शराब पी। फिर बातों ही बातों में दीपक के आगरा जाने की बात सुनकर उसने वहीं जाने की बात कही। इसके बाद दोनों स्टेशन पहुंचे। जहां चार माह की बेटी के साथ दीपक की पत्नी बैठी हुई थी। आरोपी चार घंटे तक उनके पास रहा।

बेटी को दुलारने की बात कहकर उसको उठा लिया
इस दौरान जब उसकी पत्नी शौच के लिए गई तो युवक बेटी को दुलारने की बात कहकर उसको उठा लिया। युवक शुरुआत में आसपास टहलता रहा। फिर वो बेटी को लेकर चला गया। आधे घंटे में उसकी पत्नी आ गई। इसके बाद उन्होंने युवक को खोजा तो वह नहीं मिला। 

शराब विक्रेता समेत दो को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया
इसकी शिकायत दोपहर बाद दंपती ने जीआरपी को दी। जीआरपी ने बच्चे की तलाश के लिए अभियान चलाया लेकिन उसका पता नहीं चला। जीआरपी ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला। आरोपी ने बातचीत के दौरान दीपक को अपना नाम विकास बताया है। पुलिस को आरोपी के स्थानीय होने का शक है। इस मामले में शराब विक्रेता समेत दो को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

बच्चा चोरी गैंग पर शक
पांच अगस्त को घंटाघर कोतवाली स्थित एमएमजी अस्पताल से चार माह के बच्चे को चोरी कर लिया गया था। इस मामले में मां, बेटी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। जिस मकान में दंपती किराये पर रहते थे। आरोपियों ने दिल्ली के दंपती को बच्चे को पांच लाख में बेचा था। पुलिस इस मामले को भी उसी गिरोह से जोड़कर देख रही है। कोतवाली पुलिस के संपर्क में आकर जांच कर रही है कि उस गिरोह से जुड़े लोग बाहर हैं या जेल में। इसके अलावा मार्च में भी मधुबन-बापूधाम से छह माह का बच्चा चोरी हुआ था। उसका अभी तक पता नहीं चला है।
 

Also Read

अब अंडरग्राउंड की बजाय जमीन पर बनेगा ट्रैक, जानिए नया प्लान

12 Dec 2024 04:19 PM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा एयरपोर्ट के रेलवे रूट योजना में बदलाव : अब अंडरग्राउंड की बजाय जमीन पर बनेगा ट्रैक, जानिए नया प्लान

जेवर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने के लिए प्रस्तावित परियोजना में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। पहले इस रेलवे रूट को अंडरग्राउंड बनाने का प्रस्ताव था, लेकिन अब इसे जमीन पर ही बनाने का निर्णय लिया गया है। और पढ़ें