दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है, जिसमें गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस में तैनात सब-इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार की मौत हो गई।
दिल्ली के गाजीपुर फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसा : गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के एसआई की हिट-एंड-रन में मौत
Jan 04, 2025 14:55
Jan 04, 2025 14:55
- ट्रैफिक पुलिस में तैनात सब-इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार की मौत
- आनंद विहार ISBT से एनएच-24 की ओर जा रहे थे
- आरोपी वाहन चालक की तलाश जारी
पुलिस टीम मौके पर पहुंची
जानकारी के अनुसार, यह घटना 3 जनवरी 2025 की रात करीब 10:35 बजे हुई थी। पुलिस को तेलको टी-पॉइंट फ्लाईओवर रोड नंबर 56 पर हादसे की सूचना मिली थी। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो मृतक की पहचान 47 वर्षीय प्रदीप कुमार के रूप में हुई, जो दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके के निवासी थे। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। वहीं प्रदीप कुमार के निधन से उनके परिवार में कोहराम मच गया।
ऐसे हुई घटना
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रदीप कुमार अपनी बाइक से आनंद विहार ISBT से एनएच-24 की ओर जा रहे थे, तभी तेलको टी-पॉइंट फ्लाईओवर पर उनकी बाइक एक वाहन की चपेट में आ गई। इस दुर्घटना में प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर पुलिस को एक पीली नंबर प्लेट का टूटा हुआ टुकड़ा मिला, जिस पर आंशिक नंबर लिखा था, जिसके आधार पर पुलिस वाहन की पहचान और आरोपी चालक की तलाश कर रही है। गाजीपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस टीम वाहन चालक को ट्रेस करने की कोशिश में जुटी हुई है।
Also Read
6 Jan 2025 02:01 PM
पूछताछ के दौरान युवक ने बदमाशों के द्वारा चोरी किए गए जेवरात मेरठ में सराफ कारोबारी रणजीत जैन की दुकान पर बेचना बताया। मथुरा पुलिस आरोपी की निशानदेही पर रविवार रात मेरठ पहुंची। और पढ़ें