फ्लैट में कुरान ख्वानी मामला : AIMIM ने की बजरंगदल के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग

AIMIM ने की बजरंगदल के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग
UPT | एसीपी को ज्ञापन देते एआईएमआईएम के पदाधिकारी।

Aug 29, 2024 23:10

मारपीट की घटना के आरोपी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है

Aug 29, 2024 23:10

Short Highlights
  • फ्लैट में कुरान ख्वानी को लेकर हुआ था विवाद 
  • मारपीट करने वाले बजरंगियों पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई 
  • एसीपी वेव सिटी को एआईएमआईएम ने सौंपा ज्ञापन 
Ghaziabad News : गाजियाबाद में एक फ्लैट में कुरान ख्वानी मामले ने अब राजनीति रूप ले लिया है। इस मामले में अब एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर एसीपी को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने एसीपी वेव सिटी गाजियाबाद से चित्रावन सोसाइटी में कुरान ख्वानी को लेकर उत्पन्न विवाद में निष्पक्ष जांच कर दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।

संयुक्त रूप से अनुरोध निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है
एआईएमआईएम पार्टी गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष डॉ. मेहताब अली और महानगर अध्यक्ष पंडित मनमोहन झा ने संयुक्त रूप से अनुरोध निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है। पदाधिकारियों का कहना है कि मौलाना अफताफ के द्वारा तान्या सैफी के फ्लैट पर कुरान ख्वानी का कार्यक्रम रखा गया था।

विवाद हो गया और फिर मारपीट की गई
जिसमें बाद में विवाद हो गया और फिर मारपीट की गई। मारपीट की घटना के आरोपी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। एआईएमआईएम का कहना है कि मामला काफी संवेदनशील और गंभीर है। ऐसे मामले में पुलिस को एकतरफा कार्रवाई नहीं करनी चाहिए। पुलिस को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर भी निष्पक्ष कार्रवाई करनी चाहिए।

Also Read

अपना घर खरीदने का सुनहरा मौका, आवास विकास ने फ्लैट्स की कीमतें घटाई

14 Sep 2024 10:04 AM

मेरठ मेरठ में कम हुए फ्लैट के दाम : अपना घर खरीदने का सुनहरा मौका, आवास विकास ने फ्लैट्स की कीमतें घटाई

बीते साल दीपावली के आसपास शासन ने इन फ्लैटों की कीमत में 20 से 25 प्रतिशत तक कटौती के आदेश दिए थे। 29 लोगों ने फ्लैट लिए। जिनमें से चार ने बाद में आवेदन रद्द कराया था। और पढ़ें