पा ने प्रत्याशी अंशय कालरा का टिकट काटकर नंदकिशोर पुंडीर को दे दिया है। बसपा ने गाजियाबाद में भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग को टक्कर देने के लिए नंदकिशोर पुंडीर को मैदान में उतारा है...
बसपा ने बदला अपना प्रत्याशी : अंशय कालरा का काटा टिकट, अब अतुल गर्ग को टक्कर देंगे नंदकिशोर पुंडीर
Apr 02, 2024 12:19
Apr 02, 2024 12:19
बसपा ने ठाकुर प्रत्याशी पर खेला दांव
दरअसल, भाजपा ने गाजियाबाद सीट पर मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह को टिकट दिया था। लेकिन भाजपा ने बाद में जनरल वीके सिंह का टिकट काटकर वैश्य समाज से आने वाले अतुल गर्ग को दिया। इसका राजपूत संगठनों ने जमकर विरोध किया। इस बात को झूठलाया नहीं जा सकता कि गाजियाबाद में राजपूत वोटरों की संख्या ज्यादा है और इस वक्त राजपूत समाज कहीं न कहीं भाजपा से नाराज हैं। इसी का फायदा उठाते हुए बसपा ने जातीय समीकरण पर खेल खेला। अंशय कालरा का टिकट काटकर नंदकिशोर पुंडीर को टिकट दिया ताकि राजपूत वोटरों का अपनी तरफ खींच सके।
टिकट मिलने पर महादेव का लिया आशीर्वाद
नंदकिशोर पुंडीर राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (RJP) से मुजफ्फरनगर सीट से अपनी पत्नी को चुनाव लड़ा चुके हैं, बाद में उन्होंने बसपा ज्वॉइन कर ली थी। बहुजन समाज पार्टी से गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा सांसद प्रत्याशी का टिकट मिलने पर साथियों और परिवारजनों के साथ शिव चौक पर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त किया और गाजियाबाद की जनता जनार्दन के सेवा करने का संकल्प लिया।
Also Read
23 Nov 2024 07:54 PM
यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले युवक की दिल्ली में हत्या कर दी गई। दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज घटना घटी। मृतक दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात था... और पढ़ें