www.ceouttarpradesh.nic.in पर Search Your Name Electoral Roll के बटन पर क्लिक करके मतदाताओं द्वारा अपने से संबंधित विवरण की पुष्टि की जा सकती है
Ghaziabad News : गाजियाबाद में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और वोट बनवाने के लिए चलेगा अभियान
Nov 29, 2024 09:13
Nov 29, 2024 09:13
- 12 दिसंबर को निर्वाचन नामावलियों का आलेख्य प्रकाशित
- 27 नवंबर से मतदाता सूची में नाम देखने के लिए मतदान केंद्रों में व्यवस्था
- सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए जरूरी दिशा निर्देश
निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 56-गाजियाबाद विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है। कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 27 नवंबर से 12 दिसंबर तक निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन कराया जायेगा।
आलेख्य प्रकाशन की अवधि में
आलेख्य प्रकाशन की अवधि में आयोग द्वारा दिनांक 30 नवंबर एवं आठ दिसंबर को विशेष अभियान की तिथियां घोषित की गई हैं। जिसमें समस्त मतदान स्थलों से संबंधित मतदान केन्द्रों पर बीएलओ एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहकर निर्वाचक नामावली प्रदर्शित करेंगे। इस दौरान अर्ह नागरिकों से दावे/आपत्तियों फार्म प्राप्त किए जाएंगे।
व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए "मैं हूँ ना" संचालन
इसके अलावा मतदाताओं को जागरूक करते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए "मैं हूँ ना" संचालन किये जाने के उद्देश्य से मतदाता सूची में नाम देखने के लिए मतदाता सूची दिनांक 27 नवंबर से 12 दिसंबर तक सभी मतदान केन्द्रों पर देखने के लिए निःशुल्क उपलब्ध की जाएगी।
बटन पर क्लिक करके मतदाताओं द्वारा अपने से संबंधित विवरण की पुष्टि
उक्त के अतिरिक्त www.ceouttarpradesh.nic.in पर Search Your Name Electoral Roll के बटन पर क्लिक करके मतदाताओं द्वारा अपने से संबंधित विवरण की पुष्टि की जा सकती है एवं मतदाता https://electoral search.in, https://voters.eci.gov.in तथा अपने मोबाइल के Play Store से Voter Help Line app डाउनलोड करके भी अपना नाम देख सकते हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी गाजियाबाद ने कहा कि अतः लोगों से घोषित कार्यक्रम में संक्षिप्त पुनरीक्षण की विशेष अभियान तिथियों में मतदाता सूची में अपना देखने और नाम दर्ज कराने में सहयोग प्रदान करने की अपील की है।
Also Read
29 Nov 2024 09:47 AM
गाजियाबाद-मेरठ स्पेशल एक्सप्रेस 04148-49, दिल्ली-सहारनपुर मेमू स्पेशल 04403-04 को भी निरस्त किया गया है। और पढ़ें