घर में फ्रिज और बाइक है तो भी मिलेगा पीएम आवास : नए लाभार्थियों के लिए पुरानी पात्रता शर्तों में बदलाव

नए लाभार्थियों के लिए पुरानी पात्रता शर्तों में बदलाव
UPT | गाजियाबाद।

Sep 04, 2024 00:31

सीडीओ अनिभव गोपाल ने बताया कि अगर किसी के पास बाइक है तो उसे भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा। सीडीओ ने कहा कि नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं।

Sep 04, 2024 00:31

Short Highlights
  • नए लाभार्थियों के लिए पुरानी पात्रता शर्तों में किए परिवर्तन
  • लैंडलाइन फोन की सुविधा वाले भी पास सकेंगे पीएम आवास
  • 50 हजार से अधिक ऋण सीमा क्रेडिट कार्ड रखने वाले बाहर
Ghaziabad News : पीएम आवास योजना में नए लाभार्थियों के लिए पुरानी पात्रता शर्तों में परिवर्तन किया है। पुरानी पात्रता शर्तों में परिवर्तन के अनुसार जिन परिवारों के पास फ्रिज होगा और घर में लैंडलाइन फोन की सुविधा होगी, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल किया जाएगा।

नियमों में कुछ बदलाव किए गए
सीडीओ अनिभव गोपाल ने बताया कि अगर किसी के पास बाइक है तो उसे भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा। सीडीओ ने कहा कि नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं। जिन परिवारों के पास फ्रिज होगा और घर में लैंडलाइन फोन की सुविधा होगी, उन्हें भी प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल किया जाएगा।

कोई सदस्य 15 हजार रुपये महीने कमाता है
ऐसे परिवार जिनके पास दो या इससे अधिक फसल वाले मौसम के लिए पांच एकड़ या इससे अधिक जमीन होगी, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। अगर परिवार का कोई सदस्य 15 हजार रुपये महीने कमाता है तो उसको योजना में शामिल किया जाएगा। अब तक दस हजार रुपये महीना कमाने वाले को इसका लाभ मिलता था।

यह लोग पात्रता सूची में से होंगे बाहर
  • तीन/चार पहिया वाहन।
  • तीन/चार पहिया कृषि उपकरण।
  • 50 हजार से अधिक ऋण सीमा किसान क्रेडिट कार्ड रखने वाले कार्ड धारक।
  • जिनके परिवार में कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो।
  • परिवार में किसी सदस्य की प्रतिमाह आय 15 हजार से अधिक हो।
  • आयकर देने वाले परिवार।
  • जीएसटी जमा करने वाले परिवार।

Also Read

सरधना पुलिस ने गाय के खुर के साथ दो बाल अपचारी सहित तीन गोकश किए गिरफ्तार

19 Sep 2024 08:42 PM

मेरठ Meerut News : सरधना पुलिस ने गाय के खुर के साथ दो बाल अपचारी सहित तीन गोकश किए गिरफ्तार

रूहासा गाँव के नवाब के गाँव में उसका आना जाना है। जिसको सभी लोग अच्छी तरह से जानते है। उसने गाँव के रामस्वरूप की गाय खोलने के लिए मुझसे कहा था और मुझे कुछ पैसों को लालच दिया... और पढ़ें