तीनों को समय रहते परिजन अस्पताल ले आए। जहां पर एंटी वेनम वैक्सीन लगाई गई और गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया। जिससे कि तीनों की जान बच गई।
गाजियाबाद में सांप का खौफ : 24 घंटे में तीन लोगों को कोबरा नाग ने डंसा
Sep 06, 2024 20:10
Sep 06, 2024 20:10
- गाजियाबाद में सांप के काटने की अलग-अलग घटनाएं
- तीनों को समय रहे जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
- समय रहते एंटी वेनम वैक्सीन से तीनों की बची जान
सांप के काटे जाने के मामले सामने
बारिश के मौसम में अब फिर से सांप के काटे जाने के मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में अलग-अलग इलाकों में तीन लोगों को कोबरा सांप ने डंस लिया। सांप के डंसे तीनों लोगों ने अस्पताल में बताया कि सांप काले रंग का और करीब पांच फीट लंबा था।
परिजन जल्दी से जिला अस्पताल ले गए
तीनों ने बताया कि सांप ने फन निकालकर जोर से फुंकार मारकर उनको डंसा। तीनों को परिजन जल्दी से जिला अस्पताल ले गए जहां पर इलाज मिलने से तीनों की हालत में सुधार हुआ है। तीनों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
तीनों को इमरजेंसी लाया गया
एमएमजी अस्पताल के सीएमएस डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि देर रात क्रासिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की आदर्श कॉलोनी निवासी अरुण तिवारी के 17 वर्षीय बेटे अभिषेक तिवारी, मेरठ के लावड निवासी 52 वर्षीय नरेश और छपरौला रेलवे पुल के पास 35 वर्षीय गुड्डू निवासी आजमगढ़ को सांप ने डंस लिया। तीनों को इमरजेंसी लाया गया। सीएमएस ने बताया कि तीनों को समय रहते परिजन अस्पताल ले आए। जहां पर एंटी वेनम वैक्सीन लगाई गई और गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया। जिससे कि तीनों की जान बच गई।
Also Read
13 Sep 2024 01:41 PM
नोएडा में थाना सेक्टर-63 पुलिस हिरासत में एक कंटेंट क्रिएटर और उसके साथी ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वायरल वीडियो में रील के बैकग्राउंड में एक हरियाणवी गाना बज... और पढ़ें