कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद कृष्णम संभल में बनने जा रहे 'श्री कल्कि धाम' भगवान के शिलान्यास का निमंत्रण लेकर प्रधानमंत्री से मिले। प्रधानमंत्री को कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया...
Ghaziabad News : कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री को दिया न्योता, कहा- पीएम से मिलकर हुआ दिव्य शक्ति का एहसास
Feb 02, 2024 17:32
Feb 02, 2024 17:32
- कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले
- प्रधानमंत्री को कल्कि भगवान के मंदिर शिलान्यास का दिया निमंत्रण
यह है पूरा मामला
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद कृष्णम संभल में बनने जा रहे 'श्री कल्कि धाम' भगवान के शिलान्यास का निमंत्रण लेकर प्रधानमंत्री से मिले। प्रधानमंत्री को कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना अपने आप में सौभाग्य का विषय है। वे कल्कि भगवान के मंदिर शिलान्यास का निमंत्रण लेकर प्रधानमंत्री के पास गए थे। उन्होंने कहा कि मैं उनका आभारी हूं कि उन्होंने मंदिर के शिलान्यास का निमंत्रण स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा।
प्रधानमंत्री के पास है दिव्य शक्ति
कांग्रेस नेता ने कहा कि मुझे लगता है कि उनके ऊपर कोई दैवीय कृपा है। वह एक दिव्य शक्ति का प्रतीक हैं। उनसे मिलने के बाद जो अनुभूति हुई है, मैं उसे शब्दों में प्रकट नहीं कर सकता। कांग्रेस नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कार्य किए हैं, जिनमें राम मंदिर का निर्माण, राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, विदेशों में मंदिरों का निर्माण और अब कलियुग के अवतार कल्कि भगवान के मंदिर का शिलान्यास समारोह का निमंत्रण स्वीकार करना। यह सब इस बात के सबूत हैं कि जो सपना महात्मा गांधी ने देखा था, वह सरकार होने जा रहा है। पूरे विश्व में सनातन के सच्चे ध्वजवाहक के रूप में नरेंद्र मोदी स्थापित हो चुके हैं।
Also Read
30 Oct 2024 09:48 PM
महिला ने आरोप लगाया कि पीसीएस अधिकारी संजय कुमार ने उसको शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। तत्कालीन एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने शिकायती पत्र डीएम दीपक मीणा को भेजा। और पढ़ें