Ghaziabad News : गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए कंट्रोल रूम नंबर जारी

गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए कंट्रोल रूम नंबर जारी
UPT | प्रशासन ने कंट्रोल रूम नंबर जारी किए

Jul 26, 2024 18:05

शिवभक्तों / कांवड़ियों एवं शिविर संचालकों तथा अन्य श्रद्धालुगण को साफ-सफाई, शौचालय, बिजली, पानी, चिकित्सा आदि कोई समस्या है तो उक्त नम्बर पर अपनी सूचना दर्ज कराते हुए समस्या का समाधान कराया जा सकता है।

Jul 26, 2024 18:05

Short Highlights
  • कांवड़ यात्रा के दौरान ना हो किसी को परेशानी
  • एडीएम सिटी ने जारी किए कांवड़ कंट्रोल रूम नंबर
  • सिटी और देहात के लिए अगल-अगल नंबर जारी
Ghaziabad News : गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कंट्रोल रूम नंबर जारी किए हैं। अपर जिलाधिकारी (नगर) गाजियाबाद गंभीर सिंह ने पत्र जारी करते हुए बताया कि श्रावण शिवरात्रि का पर्व और कॉवड़ मेला-2024 को निर्विघ्न, सकुशल, शान्तिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए जनपद में कांवड कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। जिनके पृथक-पृथक कंट्रोल रूम नंबर बनाए गए हैं। 

ये हैं कांवड़ यात्रा के लिए प्रमुख कंट्रोल रूम नंबर 
जिनमें राजचौपला मोदीनगर कंट्रोल रूम नंबर 01232-297750, गंगनहर, मुरादनगर कंट्रोल रूम नंबर 01232-297676, मेरठ रोड तिराहा कंट्रोल रूम नंबर 0120-2985159, टीला मोड (फरुखनगर) कंट्रोल रूम नंबर 0120-2985179 व जिला मुख्यालय कंट्रोल रूम नंबर 0120-2986988 हैं।

कोई भी दर्ज करा सकता है अपनी शिकायतें
शिवभक्तों / कांवड़ियों एवं शिविर संचालकों तथा अन्य श्रद्धालुगण को साफ-सफाई, शौचालय, बिजली, पानी, चिकित्सा आदि कोई समस्या है तो उक्त नम्बर पर अपनी सूचना दर्ज कराते हुए समस्या का समाधान कराया जा सकता है।

ट्रैफिक कंट्रोल और सिटी के लिए ये हैं नंबर
उक्त के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा भी निम्नलिखित कंट्रोल रूम नंबर क्रियाशील किए गए हैं। इन पर भी सूचना देकर समस्याओं का समाधान कराया जा सकता है। जिसमें सिटी 9643208942, देहात कंट्रोल रूम नंबर 8929436700, ट्रैफिक कंट्रोल रूम नंबर 9643322904, ट्रांस हिंडन कंट्रोल रूम नंबर 9643204440 व मेरठ रोड तिराहा कंट्रोल रूम नंबर 9643208970 है। 

Also Read

70  लाभाथियों को वितरित की 50 करोड़ रुपये की ऋण धनराशि

7 Sep 2024 09:40 PM

मेरठ मेरठ आईआईए भवन में लोन मेला : 70 लाभाथियों को वितरित की 50 करोड़ रुपये की ऋण धनराशि

एनआरएलएम योजना के अंतर्गत गठित 110 एस एच जी ग्रुपों को रूपये 1 करोड़ 65 लाख के सीसीएल स्वीकृत किये गये। जिसमें से 20 ग्रुप को ऋण मेले मे चेक वितरित किये गये।  और पढ़ें