संचारी रोग से मुकाबले को गाजियाबाद तैयार : बोले डीएम- बीमारी से लड़ना जरूरी लेकिन जागरूक होना भी बेहद जरूरी

बोले डीएम- बीमारी से लड़ना जरूरी लेकिन जागरूक होना भी बेहद जरूरी
UPT | संचारी रोग अभियान की तैयारियों को लेकर बैठक की अध्यक्षता करते गाजियाबाद डीएम इंद्र विक्रम सिंह।

Sep 25, 2024 08:24

हमें चाहिए कि मच्छर पनपे नहीं। इसके लिए कहीं भी साफ या गंदा पानी इक्ट्ठा ना होने दें। क्योंकि साफ पानी में डेंगू का मच्छर पनपता है।

Sep 25, 2024 08:24

Short Highlights
  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियन्त्रण बैठक
  • हमारा उद्देश्य जनपद को संचारी रोग मुक्त बनाना
  • मच्छर ना काटे इसके लिए पूरे कपड़े पहने, गंदगी ना होने दें
Ghaziabad News : महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट, गाजियाबाद में संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के लिए जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा दस्तक अभियान एवं संचारी रोग अभियान के तहत जो कार्य किये गये हैं उनका सन्तोषजनक परिणाम आएं हैं।

आगे और सचेत रहने की जरूरत है
इसे देखते हुए आगे और सचेत रहने की जरूरत है। जरूरत के मुताबिक फांगिग की जाए। फागिंग से मच्छर मरते नहीं हैं, इधर-उधर होते हैं। इसलिए हमें चाहिए कि मच्छर पनपे नहीं। इसके लिए कहीं भी साफ या गंदा पानी इक्ट्ठा ना होने दें। क्योंकि साफ पानी में डेंगू का मच्छर पनपता है।

विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने डॉ.मिथिलेश नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम तथा डॉ.जीके मिश्रा, जिला मलेरिया अधिकारी को आरडब्लूए फेडरेशन अध्यक्ष कर्नल टीपी त्यागी, सिविल डिफेंस गाजियाबाद के प्रतिनिधि अनिल अग्रवाल के साथ समन्वय बनाने के निर्देश दिए।

तालाबों की साफ-सफाई एवं आस-पास की झाड़ियों की कटाई
पंचायती राज अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी को निर्देशित किया कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी क्षेत्रों में सभी सम्बन्धितों के साथ समन्यव स्थापित करते हुए तालाबों की साफ-सफाई एवं आस-पास की झाड़ियों की कटाई को प्राथमिकता के तौर साफ कर लिया जाये। उद्यान विभाग को मच्छररोधी पौधों यथा लेमनग्रास, तुलसी, नीम का अधिकाधिक पौधारोपण हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, गाजियाबाद पशु पालन विभाग द्वारा नगर निगम गाजियाबाद को समस्त सूकर पालकों एवं पोलिट्र फार्म की सूचना उपलब्ध करायेगें।

संचारी रोगों के प्रसार का नियंत्रित
जनपद में संचारी रोगों के प्रसार का नियंत्रित करने हेतु सहयोगी विभागों के अधिकारीगण ने भी बैठक में भाग लिया। इसमें मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, एसीएमओ, जिला सर्विलान्स अधिकारी इत्यादि सम्मिलित हुए।

Also Read

पुलिस एप UP-COP का इस्तेमाल कर शातिर करता था ठगी, एक गिरफ्तार

25 Sep 2024 09:47 AM

मेरठ Meerut News : पुलिस एप UP-COP का इस्तेमाल कर शातिर करता था ठगी, एक गिरफ्तार

एफआईआर डाउनलोड कर वादी या प्रतिवादी का मोबाइल नम्बर निकालकर उनको फोन करके उनसे मुकदमे में नाम निकलवाने या अभियुक्त की गिरफ्तारी कराने या फैसला कराने को लेकर पैसों की मांग और पढ़ें