Meerut News : पुलिस एप UP-COP का इस्तेमाल कर शातिर करता था ठगी, एक गिरफ्तार

पुलिस एप UP-COP का इस्तेमाल कर शातिर करता था ठगी, एक गिरफ्तार
UPT | पुलिस एप UP-COP का इस्तेमाल कर लोगों को ठगने वाला शातिर।

Sep 25, 2024 09:47

एफआईआर डाउनलोड कर वादी या प्रतिवादी का मोबाइल नम्बर निकालकर उनको फोन करके उनसे मुकदमे में नाम निकलवाने या अभियुक्त की गिरफ्तारी कराने या फैसला कराने को लेकर पैसों की मांग

Sep 25, 2024 09:47

Short Highlights
  • स्वॉट टीम और थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही 
  • पुलिस एप डाउनलोड कर निकालता था मोबाइल नंबर
  • प्रदेश के कई जिलों में कर चुका है आरोपी ठगी 
Meerut News : पुलिस एप UP-COP का इस्तेमाल कर प्रदेश में कई जिलों में ठगी करने वाले आरोपी को स्वॉट और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से चलाए अभियान के दौरान गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि पुलिस एप का इस्तेमाल करके मुकदमा वादी व प्रतिवादी से आरोपी ठगी करता था। 

मुकदमे में नाम निकलवाने के नाम पर
थाना कोतवाली क्षेत्र में वादी अजय कुमार पुत्र चन्द्रभान निवासी मन 08 शाहपीर जदीद राजपूत क्वार्टर पुरवा इन्द्रा चौक मेरठ सिटी से मुकदमे में नाम निकलवाने के नाम पर आरोपी ने सात हजार की ठगी की थी। इस मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। विवेचना के दौरान थाना स्थानीय पुलिस व SOG टीम के संयुक्त प्रयासों के दौरान मुखबिर की सूचना पर ठगी करने वाले युवक कपिल तोमर को गिरफ्तार किया गया। 

वादी या प्रतिवादी का मोबाइल नम्बर निकालकर
पूछताछ के दौरान आरोपी कपिल तोमर ने बताया कि मेरे द्वारा पुलिस एप UP-COP के माध्यम से एफआईआर डाउनलोड कर वादी या प्रतिवादी का मोबाइल नम्बर निकालकर उनको फोन करके उनसे मुकदमे में नाम निकलवाने या अभियुक्त की गिरफ्तारी कराने या फैसला कराने को लेकर पैसों की मांग करता था। जिससे वो लोग एकांउण्ट में पैसे डाल देते थे। आरोपी ने बताया कि उसने अब तक जनपद मेरठ में सरधना,शास्त्रीनगर, कोतवाली नगर,  मुण्डाली व जनपद सुल्तानपुर व जनपद बरेली व जनपद बुलन्दशहर व जनपद मुजफ्फरनगर व जनपद फतेहगढ व जनपद रामपुर व जनपद मथूरा व मिर्जापुर व जनपद उन्नाव व जनपद संभल आदि जपनदो में ठगी की गयी थी। 

Also Read

सीएम योगी पहुंचे ग्रेटर नोएडा, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी होंगे शामिल

25 Sep 2024 12:28 PM

गौतमबुद्ध नगर यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आगाज : सीएम योगी पहुंचे ग्रेटर नोएडा, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी होंगे शामिल

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के आगाज में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी यहां आएंगे, जिनका स्वागत योगी आदित्यनाथ करेंगे। और पढ़ें