डॉ. खादर का स्वास्थ्य मंत्र : बोले-चावल, गेहूं और चीनी से रहें दूर, बीमारियों से बचने के लिए मिलेट्स अपनाएं 

बोले-चावल, गेहूं और चीनी से रहें दूर, बीमारियों से बचने के लिए मिलेट्स अपनाएं 
UPT | dietician Padmashree Dr Khader

Oct 21, 2024 20:53

डॉ खादर ने कहा कि आधुनिक बाजार ने हमारे आहार को बिगाड़ दिया है और फास्ट फूड हमारी सेहत के लिए हानिकारक साबित हो रहे हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हमारे पूर्वज छोटे और मोटे अनाज जैसे रागी, बाजरा और चना खाकर लम्बी उम्र जीते थे...

Oct 21, 2024 20:53

Ghaziabad News : देश के प्रसिद्ध आहार विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ खादर वली ने स्वस्थ जीवन जीने के लिए जरूरी सलाह दी। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए हमें चावल, गेहूं और चीनी का सेवन बंद करना चाहिए। उनका मानना है कि ये तीन खाद्य पदार्थ ग्लूकोज असंतुलन को बढ़ाते हैं, जिससे आधी बीमारियां होती हैं।

आधुनिक बाजार ने आहार को बिगाड़ा
डॉ खादर ने कहा कि आधुनिक बाजार ने हमारे आहार को बिगाड़ दिया है और फास्ट फूड हमारी सेहत के लिए हानिकारक साबित हो रहे हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हमारे पूर्वज छोटे और मोटे अनाज जैसे रागी, बाजरा और चना खाकर लम्बी उम्र जीते थे, जबकि आज हम processed खाद्य पदार्थों का सेवन कर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।


जल संकट अधिक गंभीर होगा
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हम अपनी जीवनशैली में बदलाव नहीं करते, तो आने वाले समय में जल संकट और अधिक गंभीर हो जाएगा। एक किलो मिलेट के उत्पादन में केवल 250 लीटर पानी की आवश्यकता होती है, जबकि चावल और गेहूं के लिए क्रमशः 8,000 और 6,000 लीटर पानी की जरूरत होती है। 

इस खबर को भी पढ़ें- CJI डीवाई चंद्रचूड़ का बड़ा खुलासा : राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामले को लेकर बोले-समाधान निकालना था मुश्किल, भगवान से की थी प्रार्थना

इस खबर को भी पढ़ें- 'Suta सिस्टर्स' की कहानी : IIM लखनऊ से ली एमबीए की डिग्री, फिर लाखों की नौकरी छोड़ बहनों ने शुरू किया करोड़ों का कारोबार

Also Read

ओटीएस की अंतिम तारीख बढ़ी, जानिए क्या फायदा होगा

21 Oct 2024 11:27 PM

गौतमबुद्ध नगर यमुना प्राधिकरण के हजारों आवंटियों के लिए बड़ी राहत : ओटीएस की अंतिम तारीख बढ़ी, जानिए क्या फायदा होगा

यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण के पास लगभग 8,000 ऐसे आवंटी हैं, जिन पर करोड़ों रुपये का बकाया है। और पढ़ें