CJI डीवाई चंद्रचूड़ का बड़ा खुलासा : राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामले को लेकर बोले-समाधान निकालना था मुश्किल, भगवान से की थी प्रार्थना

राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामले को लेकर बोले-समाधान निकालना था मुश्किल, भगवान से की थी प्रार्थना
UPT | CJI DY Chandrachud

Oct 21, 2024 19:37

एक न्यूज एजेंसी से बात चीत के दौरान सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि अयोध्या विवाद ऐसा था, जिसमें समाधान निकालना मुश्किल था। इसलिए, वह समाधान की तलाश में देवता के सामने बैठ गए थे...

Oct 21, 2024 19:37

Ayodhya News : राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामले को लेकर भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ ने बड़ा खुलासा किया हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या मामले में फैसला सुनाना काफी मुश्किल था, राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद का समाधान खोजने के लिए भगवान से प्रार्थना की थी।

हिंदुओं के पक्ष में फैसला सुनाया
बता दें इस राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामले पर सुप्रीम कोर्ट 2019 में फैसला सुनाया था। सीजेआई चंद्रचूड़ तत्कालीन सीजेआई रंजन गोगोई की अगुवाई वाली बेंच का हिस्सा थे, जिसने तीन महीने से अधिक समय तक मामले की सुनवाई के बाद हिंदुओं के पक्ष में फैसला सुनाया।



सीजेआई चंद्रचूड़ ने क्या कहा...
एक न्यूज एजेंसी से बात चीत के दौरान सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि अयोध्या विवाद ऐसा था, जिसमें समाधान निकालना मुश्किल था। इसलिए, वह समाधान की तलाश में देवता के सामने बैठ गए थे। उन्होंने कहा, अक्सर हमारे पास मामले (निर्णय के लिए) आते हैं, लेकिन हम समाधान पर तुरंत नहीं पहुंच पाते। अयोध्या (राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद) के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ, जो तीन महीने तक मेरे सामने था। मैं भगवान के सामने बैठा और कहा, समाधान खोजने की जरूरत है। CJI ने आगे कहा कि वह नियमित रूप से प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा, "विश्वास करो, "अगर आप में आस्था है, तो भगवान हमेशा कोई ना कोई रास्ता निकाल देंगे।"

 9 नवंबर, 2019 को आया था फैसला
बता दें सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर, 2019 को अयोध्या मामले में फैसला सुनाया था, जिससे अयोध्या में विवादित भूमि पर सदियों पुराने विवाद का हिंदुओं के पक्ष में निपटारा हुआ। इस मामले पर फैसला सुनाने वाली पीठ में तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, वर्तमान मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एसए बोबडे, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर शामिल थे।

इस खबर को भी पढ़ें- 'Suta सिस्टर्स' की कहानी : IIM लखनऊ से ली एमबीए की डिग्री, फिर लाखों की नौकरी छोड़ बहनों ने शुरू किया करोड़ों का कारोबार

इस खबर को भी पढ़ें- बिग बॉस से एलिमिनेट हुई हेमा शर्मा : जानिए कौन हैं 'वायरल भाभी' के नाम से मशहूर गाजियाबाद की दबंग गर्ल

Also Read

शिकायतों का प्राथमिकता से हो रहा है निस्तारण, शासन स्तर पर होती है समीक्षा

24 Nov 2024 06:40 PM

अयोध्या अयोध्या में फिर से लौट रहा 'रामराज्य' : शिकायतों का प्राथमिकता से हो रहा है निस्तारण, शासन स्तर पर होती है समीक्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के प्रयासों से दिव्य और भव्य अयोध्या में एक बार फिर से 'रामराज्य' लौटने की बुनियाद रखी जा रही है। अयोध्या में ऑनलाइन शिकायतों का समय पर और गुणवत्ता के साथ निस्तारण... और पढ़ें