प्राचार्य ने कहा कि उनकी नियुक्ति आयोग से हुई है। इसलिए प्रबंध समिति को उनको निलंबित करने का अधिकार नहीं है। वीसी संगीता शुक्ला ने इस मामले में प्रबंध समिति से जवाब तलब किया था।
Ghaziabad News : डॉ. पीयूष चौहान बने रहेंगे एमएमएच कॉलेज के प्राचार्य, CCSU से मिली बड़ी राहत
Sep 21, 2024 12:56
Sep 21, 2024 12:56
- सीसीएसयू ने प्रबंध समिति का आदेश किया स्थगित
- एमएमएच कॉलेज के लेखाकार पर हमले का आरोप
- पुलिस ने तीन लोग गिरफ्तार कर किया था खुलासा
रिपोर्ट सीसीएसयू वीसी को सौंपेगी
सीएसयू वीसी संगीता शुक्ला ने इस प्रकरण की विस्तृत जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है। गठित कमेटी पूरे प्रकरण की जांच कर अपनी रिपोर्ट सीसीएसयू वीसी को सौंपेगी। जिसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।
ये है पूरा मामला
15 जुलाई को एमएमएच कॉलेज के एकाउंटेंट अनुज उपाध्याय पर जानलेवा हमला हुआ था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने खुलासा किया था हमला कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पीयूष चौहान ने कराया है। डॉ. पीयूष चौहान ने इस मामले में कोर्ट से जमानत करा ली थी। इसी का संज्ञान लेकर कॉलेज की प्रबंध समिति ने 14 अगस्त को पीयूष चौहान को निलंबित करने का निर्णय लिया। पीयूष चौहान ने इस मामले की शिकायत सीसीएस यूनिवर्सिटी की वीसी से की थी।
प्राचार्य ने कहा कि उनकी नियुक्ति आयोग से हुई
प्राचार्य ने कहा कि उनकी नियुक्ति आयोग से हुई है। इसलिए प्रबंध समिति को उनको निलंबित करने का अधिकार नहीं है। वीसी संगीता शुक्ला ने इस मामले में प्रबंध समिति से जवाब तलब किया था। प्रबंध समिति ने जवाब दाखिल किया। दोनों पक्षों को सुनकर वीसी ने देर रात डा. पीयूष चौहान को निलंबित किये जाने के प्रबंध समिति के निर्णय को स्थगित कर उनको पद पर बने रहने के आदेश जारी किए।
Also Read
23 Nov 2024 04:43 PM
भाजपा नेता संजीव शर्मा को गाजियाबाद की सदर सीट पर बड़ी जीत मिली। संजीव शर्मा को कुल 96878 वोट मिले और वह 69304 वोटों से चुनाव जीते हैं और पढ़ें