Ghaziabad News : हाई टेंशन लाइन का तार ट्रक पर गिरा, जिंदा जला चालक

हाई टेंशन लाइन का तार ट्रक पर गिरा, जिंदा जला चालक
UPT | आग की चपेट में आकर जला ट्रक।

Nov 08, 2024 12:37

ट्रक नंबर के आधार पर चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। ट्रक नंबर से पता चला है कि ट्रक हरियाणा के भिवाड़ी इलाके का है। ट्रक मालिक को फोन किया जा रहा है लेकिन उसका नंबर बंद

Nov 08, 2024 12:37

Short Highlights
  • सड़क किनारे खड़े ट्रक पर गिरी हाईटेंशन लाइन 
  • शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास
  • रूपनगर औद्योगिक क्षेत्र में हुआ हादसा 
Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के लोनी कोतवाली क्षेत्र के रूपनगर औद्योगिक नगर स्थित सड़क खड़े किनारे प्लास्टिक से भरे ट्रक पर हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। जिससे ट्रक में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि चालक को कूदकर बचने का मौका नहीं मिला। ट्रक की आग की चपेट में आकर चालक जिंदा झुलसकर मर गया। 

फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाकर आग बुझवाई
मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युत लाइन कटवाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाकर आग बुझवाई। इसी के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो गया है।

ट्रक चालक अंदर केबिन में सो रहा था
बताया जाता है कि रूपनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित सड़क किनारे फैक्टरी के बाहर ट्रक खड़ा हुआ था। ट्रक में प्लास्टिक का सामान बोरों में भरा हुआ था। ट्रक चालक अंदर केबिन में सो रहा था। शुक्रवार तड़के हाईटेंशन लाइन बिजली का तार टूटकर ट्रक के आगे हिस्से पर गिर गया। इस दौरान चिंगारी निकली और ट्रक में करंट के साथ आग लग गई। चालक ने खिड़की के सहारे नीचे उतरने की कोशिश की तो वह करंट और आग की चपेट में आ गया। चालक का पूरा शरीर आग की चपेट में आकर जलने लगा। 

लोगों ने सूचना थाना पुलिस को दी
लोगों ने सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिजली की लाइन कटवाई और पानी डलवाकर आग को बुझाया। आग में झुलस कर ट्रक चालक की मौत हो गई।  एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि ट्रक नंबर के आधार पर चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। ट्रक नंबर से पता चला है कि ट्रक हरियाणा के भिवाड़ी इलाके का है। ट्रक मालिक को फोन किया जा रहा है लेकिन उसका नंबर बंद है। 

Also Read

CA से नेता बनने तक का सफर, भाजपा का लहराया परचम

23 Nov 2024 03:28 PM

गाजियाबाद गाजियाबाद के नए विधायक संजीव शर्मा : CA से नेता बनने तक का सफर, भाजपा का लहराया परचम

गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में आज मतगणना हुई। भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा 69676 वोटों से जीत गए हैं। इस सीट पर लंबे समय से भाजपा का कब्जा रहा है। और पढ़ें