प्रस्तावित डीपीआर पर काम करते हुए दूधेश्वर नाथ महादेव मंदिर कॉरिडोर में पार्किंग, सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यकरण के कार्यों के साथ कॉरिडोर बनाया जाएगा।
बदलता उत्तर प्रदेश : अयोध्या-काशी जैसा भव्य होगा दूधेश्वर नाथ महादेव कॉरिडोर
Dec 21, 2024 08:59
Dec 21, 2024 08:59
- पर्यटन विभाग ने जारी किए छह करोड़ रुपये
- भव्य कॉरिडोर पर जल्द ही शुरू हो सकेगा काम
- शासन को भेजी गई कॉरिडोर की डीपीआर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में गाजियाबाद का दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर का कॉरिडोर शामिल है। जिस पर जल्दी काम शुरू होगा। इसके लिए गत दिनों जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जीडीए और निगम अधिकारियों के अलावा अन्य विभागों के साथ बैठक भी हो चुकी है। दूधेश्वर नाथ महादेव मंदिर कॉरिडोर पर जल्दी ही निर्माण कार्य शुरू होंगे। पर्यटन विभाग की ओर से 6 करोड रुपये दूधेश्वर नाथ गलियारा काम शुरू करने के लिए मिले हैं। दूधेश्वर नाथ महादेव मंदिर कॉरिडोर की डीपीआर तैयार का शासन को भेजी गई है।
फंड की कोई कमी नहीं
गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि दूधेश्वर कॉरिडोर बनाने में किसी तरह के फंड की कमी नहीं है। वहीं महापौर सुनीता दयाल का कहना है कि गाजियाबाद में लोगों की भी बाबा दूधेश्वर में इतनी आस्था है कि वह अपने पास से भी फंड उपलब्ध करा देंगे। उनकी निगम की केवल एक ही इच्छा है कि दूधेश्वर नाथ महादेव मंदिर कॉरिडोर को भव्य बनाया जाए। यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड को कॉरिडोर बनाने के लिए चयनित किया गया है। दूधेश्वर नाथ मंदिर के आसपास मौजूद दुकानों के विस्थापन के बाद कॉरिडोर का काम शुरू कर दिया जाएगा।
दूधेश्वर नाथ महादेव मंदिर कॉरिडोर तीन चरणों में पूरा :
गाजियाबाद नगर निगम आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि जल्द ही कॉरिडोर का काम शुरू होगा। दूधेश्वर नाथ महादेव मंदिर कॉरिडोर बनाने की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी। जिसमें पहले दुकानों का विस्थापन डीपीआर और फिर डीपीआर पर काम करते हुए दूधेश्वर नाथ महादेव मंदिर का भव्य कॉरिडोर का निर्माण करना है। मंदिर का ड्रोन सर्वे भी कर लिया गया है। मंदिर के पास जो दुकानें बनी है, उनको विस्थापित करने की बात की जा रही है। विस्थापित होने के बाद मंदिर कॉरिडोर का काम शुरू किया जाएगा।
दूधेश्वर नाथ महादेव मंदिर कॉरिडोर बनेगा भव्य
प्रस्तावित डीपीआर पर काम करते हुए दूधेश्वर नाथ महादेव मंदिर कॉरिडोर में पार्किंग, सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यकरण के कार्यों के साथ कॉरिडोर बनाया जाएगा। दुकानों को शिफ्ट करने के लिए निगम ने स्थान का चयन किया है। जल्दी कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए दुकानों के विस्थापन का काम शुरू किया जाएगा। इसके बाद प्रस्तावित डीपीआर पर काम करते हुए जल्द ही दूधेश्वर नाथ गलियारा का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
Also Read
21 Dec 2024 10:04 AM
जबकि पुलिस की छापेमारी से पहले तीन आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस ने मौके से लगभग 200 किलो मीट, पशु काटने के उपकरण, इलेक्ट्राेनिक कांटा बरामद किया गया है। और पढ़ें