एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि बसंतपुर सैंथली गांव निवासी मुकेश त्यागी किसान थे। इसके अलावा वो गाजियाबाद में ही एक निजी कंपनी में भी काम करते थे। रात करीब साढ़े बारह बजे परिजनों ने मुकेश त्यागी की चारपाई के पास एक काला सांप देखा। जो फन उठाए हुए था।
Ghaziabad News : गाजियाबाद में सांप के डंसने से किसान की मौत, बारिश में बढ़े मामले
Sep 15, 2024 20:35
Sep 15, 2024 20:35
- अगस्त से लेकर अब तक सांप के डंसने से चार की हो चुकी है मौत
- बसंतपुर सैंथली गांव में सांप के काटने से हुई किसान की मौत
- रात में सांप ने काटा, सुबह मृत मिला किसान
बसंतपुर सैंथली गांव में किसान की मौत
बारिश में शाम को मुरादनगर के बसंतपुर सैंथली गांव में सांप के डंसने से एक किसान की मौत हो गई। घटना की जानकारी देते हुए एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि बसंतपुर सैंथली गांव निवासी मुकेश त्यागी किसान थे। इसके अलावा वो गाजियाबाद में ही एक निजी कंपनी में भी काम करते थे। रात करीब साढ़े बारह बजे परिजनों ने मुकेश त्यागी की चारपाई के पास एक काला सांप देखा। जो फन उठाए हुए था।
परिजनों ने रात में उस सांप को मार दिया
परिजनों ने रात में उस सांप को मार दिया। लेकिन परिजनों को यह पता नहीं चला कि सांप ने मुकेश त्यागी को डस लिया है। उसके बाद परिवार के लोग सो गए। शनिवार को जब सुबह तुषार ने अपने पिता को उठाने रहा था। तो वह नहीं उठे। इसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि सांप का जगह मुकेश त्यागी के शरीर में फैल चुका है।
Also Read
23 Nov 2024 12:34 AM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें