Ghaziabad News : गाजियाबाद में सामान्य प्रेक्षक एवं प्रत्याशियों के साथ अंतिम लेखा मिलान बैठक 29 जून को

गाजियाबाद में सामान्य प्रेक्षक एवं प्रत्याशियों के साथ अंतिम लेखा मिलान बैठक 29 जून को
UPT | लोकसभा प्रत्याशियों के साथ अंतिम लेखा मिलान बैठक की तैयारियों को लेकर मीटिंग करते अधिकारी।

Jun 24, 2024 18:39

चुनाव आयोग के दिशानिर्देशानुसार इस बार ये बैठक गाजियाबाद महात्मा गांधी सभागार में 29 जून होगी। जिसमें लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 एवं विधानसभा सभा क्षेत्रों में नियुक्त व्यय प्रेक्षक अपने निर्वाचन क्षेत्र/जिला मुख्यालय पहुँचेंगे।

Jun 24, 2024 18:39

Short Highlights
  • प्रत्याशियों को जमा करना होगा चुनाव के दौरान खर्च का ब्यौरा
  • विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नियुक्त व्यय प्रेक्षक भी रहेंगे उपस्थित
  • निर्वाचन परिणाम घोषण के 25 वें दिन नियमानुसार बैठक
Ghaziabad News : गाजियाबाद लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण बैठक 29 जून को होगी। इस बैठक में सामान्य प्रेक्षक और प्रत्याशी भी उपस्थित रहेंगे। निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण बैठक निर्वाचन परिणाम घोषणा के 25वें दिन आयोजित होती है। चुनाव आयोग के दिशानिर्देशानुसार इस बार ये बैठक गाजियाबाद महात्मा गांधी सभागार में 29 जून होगी। जिसमें लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 एवं विधानसभा सभा क्षेत्रों में नियुक्त व्यय प्रेक्षक अपने निर्वाचन क्षेत्र/जिला मुख्यालय पहुँचेंगे। जहां पर 26 वें दिन होने वाली लेखा समाधान बैठक में उपस्थित रहेंगे।

37 वें दिन तक अभ्यार्थीवार संवीक्षा रिपोर्टों, सार रिपोर्ट को अंतिम रूप
निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशों का सार-संग्रह (जनवरी-2024) के अनुलग्नक-ग10 एवं अनुलग्नक ग12 में दिए गए निर्देशानुसार कार्यवाही पूर्ण कराते हुए परिणाम की घोषणा की तारीख से 37 वें दिन तक अभ्यार्थीवार संवीक्षा रिपोर्टों, सार रिपोर्ट को अंतिम रूप देंगें। इसके बाद संविक्षा रिपोर्ट एवं सार रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करेंगें। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अभ्यार्थीवार संविक्षा रिपोर्ट एवं सार रिपोर्ट को परिणाम घोषणा तिथि से अधिमानतः 38वें दिन तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा 45 दिनों के अन्दर संविक्षा रिपोर्ट एवं रिपोर्टस एवं संक्षिप्त रिपोर्टस को आयोग को उपलब्ध कराया जाएगा। आयोग द्वारा पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा लेखा समाधान से सम्बन्धित समस्त तैयारियों पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में सूचना Annexure-B पर दिनांक 24 जून 2024 तक आयोग को उपलब्ध करायी जानी है। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 का अन्तिम लेखा मिलान हेतु सामान्य प्रेक्षक एवं प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधि, समस्त प्रभारी, लेखा टीम तथा समस्त सहायक व्यय प्रेक्षको के साथ बैठक किए जाने हेतु निर्धारित की है।

Also Read

दिल्ली संत महामंडल समारोह में संतों का ऐलान, सनातन बोर्ड गठन के लिए चलाएंगे विशेष अभियान

23 Nov 2024 11:40 AM

गाजियाबाद Ghaziabad News : दिल्ली संत महामंडल समारोह में संतों का ऐलान, सनातन बोर्ड गठन के लिए चलाएंगे विशेष अभियान

संगठन लोगों  में धार्मिक चेतना जगाने में सफल रहा है। उसी के चलते दिल्ली.एनसीआर में ऐसे सैकडों मठ.मंदिरों की रक्षा हो सकी, जिन्हें अवैध बताकर ध्वस्त कराने का षडयंत्र किया जा रहा था।  और पढ़ें