डायल जीएमआर (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) एवं एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया के बीच हिंडन एयरपोर्ट से व्यावसायिक उड़ान शुरू करने पर विवाद
Ghaziabad News : हिंडन एयरपोर्ट से शुरू होगी गोवा और मुरादाबाद के लिए फ्लाइट, व्यावसायिक उड़ान से पाबंदी हटी
Jan 09, 2025 14:29
Jan 09, 2025 14:29
- हिंडन एयरपोर्ट से व्यावसायिक उड़ान होगी शुरू
- हाईकोर्ट में डाला गया वाद वापस लिया गया
- सांसद अतुल गर्ग ने एयरपोर्ट निदेशक को लिखा पत्र
जीएमआर ने अपना वाद वापस ले लिया
हिंडन एयरपोर्ट के निदेशक उमेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हाईकोर्ट से जीएमआर ने अपना वाद वापस ले लिया है। हिंडन घरेलू एयरपोर्ट से उड़ान संख्या बढ़ाए जाने के लिए जल्द दोबारा सभी एयरलाइंस कंपनियों को उड़ान शुरू करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। पुरानी उड़ानों को शुरू करने के लिए दोबारा से प्रक्रिया शुरू होंगी। ऐसे में उड़ान शुरू होने में कुछ समय लग सकते हैं। वर्तमान में यहां से किशनगढ़, नांदेड़, आदमपुर, बठिंडा, लुधियाना के लिए उड़ान सेवाएं चल रही हैं।
व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने को सलाहकार समिति
हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने और यहां की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए सलाहकार समिति गठित की जाएगी। इसके लिए सांसद अतुल गर्ग ने एयरपोर्ट निदेशक को पत्र लिख कर तीन नाम प्रस्तावित किए हैं। इसमें संजीव मित्तल, संदीप त्यागी और राम निवास उर्फ पप्पू पहलवान का नाम शामिल है।
ये था हिंडन एयरपोर्ट विवाद
डायल जीएमआर (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) एवं एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया के बीच हिंडन एयरपोर्ट से व्यावसायिक उड़ान शुरू करने पर विवाद था। डायल जीएमआर ने इसके लिए हाईकोर्ट में वाद दायर किया था। जिसके बाद हिंडन एयरपोर्ट से किसी भी नई उड़ान पर रोक लग गई थी। लेकिन आपसी समझौते के बाद वाद को वापस ले लिया गया था।
Also Read
9 Jan 2025 09:59 PM
बताया जाता है कि मृतक मोईन का भाई सलीम उसके घर पहुंचा। घर का दरवाजा अंदर से बंद था। सलीम ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ और अंदर घुसा तो कमरे का नजारा देखकर उसकी चींख निकल गई। और पढ़ें