Ghaziabad Lok Sabha seat : गाजियाबाद लोकसभा चुनाव : पांच साल में घट गई डॉली शर्मा की संपत्ति, सोना और चांदी की शौकीन हैं कांग्रेस प्रत्याशी

गाजियाबाद लोकसभा चुनाव : पांच साल में घट गई डॉली शर्मा की संपत्ति, सोना और चांदी की शौकीन हैं कांग्रेस प्रत्याशी
UPT | गाजियाबाद लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी डॉली शर्मा नामांकन दाखिल करतीं।

Apr 02, 2024 17:31

डॉली शर्मा के पास एक किलो सोना और आधा किलो चांदी है। इसके अलावा उनके पास एक बीएमडब्ल्यू कार भी है। डॉली शर्मा ने अपने पति की संपत्ति का जिक्र अपने...

Apr 02, 2024 17:31

Short Highlights
  • पति की संपत्ति का जिक्र कांग्रेस प्रत्याशी के शपथ पत्र में नहीं किया
  • आरएसपी प्रत्याशी मोनिका गौतम पर है 60 हजार की नकदी
  • एमबीए पास गठबंधन प्रत्याशी डॉली शर्मा आनलाइन फर्म की संचालिका
Ghaziabad Loksabha chunav : गाजियाबाद लोकसभा सीट से अभी तक इंडिया गठबंधन  प्रत्याशियों सहित तीन अन्य ने अपना नामांकन दाखिल किया है। गाजियाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा द्वारा दाखिल शपथ पत्र के अनुसार उनकी चल संपत्ति पांच साल में घट गई है। बता दें कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा 2019 का लोकसभा चुनाव भी गाजियाबाद से लड़ी थीं। डॉली शर्मा की उस दौरान चल संपत्ति 87 लाख 29 हजार रुपये थी। अब 2024 में दाखिल किए शपथ पत्र में डॉली शर्मा की चल संपत्ति 83 लाख 79 हजार रुपए रह गई है। यानी इन पांच सालों में करीब साढे चार लाख रुपये की चल संपत्ति कम हुई है। 

गठबंधन प्रत्याशी पर है एक मुकदमा
गठबंधन प्रत्याशी डॉली शर्मा पर एक मुकदमा भी दर्ज है। जिसको उन्होंने अपने शपथ पत्र में लिखा है। दाखिल शपथ पत्र के अनुसार डॉली शर्मा पर एक पारिवारिक मुकदमा दर्ज है। गठबंधन प्रत्याशी ने बताया है कि इस मुकदमें में उनको हाईकोर्ट से स्टे आर्डर मिला हुआ है। डॉली शर्मा ने अपनी शैक्षिक योग्यता एमबीए बताई है। इसी के साथ उनके पास एक आनलाइन फर्म की संचालिका है। 

लाखों की कीमत के दो मकान, सोना चांदी की शौकीन 
गठबंधन प्रत्याशी डॉली शर्मा की अचल संपत्ति बढ़ी है। गठबंधन प्रत्याशी डॉली शर्मा के पास लाखों की कीमत के दो मकान हैं। जिनकी कीमत पिछले सालों में बढ़ी है। डॉली शर्मा के पास एक किलो सोना और आधा किलो चांदी है। इसके अलावा उनके पास एक बीएमडब्ल्यू कार भी है। डॉली शर्मा ने अपने पति की संपत्ति का जिक्र अपने शपथ पत्र में नहीं दिया है। उन्होंने सिर्फ अपनी संपत्ति का जिक्र किया है। 

25 हजार रुपये की नकदी, और एक बाइक
दूसरे प्रत्याशियों का संपत्ति ब्योरा की बात करें तो आरएसपी प्रत्याशी मोनिका गौतम के पास चल संपत्ति के रूप में 60 हजार रुपये हैं। इसके अलावा उनके ऊपर लोन भी है। वहीं सुभाषवादी समाजवादी पार्टी प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह भदौरिया के पास 25 हजार रुपये की नकदी, और एक बाइक है। उनके पास 20 ग्राम सोना जबकि पत्नी के पास 60 ग्राम सोना है। 

Also Read

नंदकिशोर ने कहा- खानापूर्ति के लिए दिए गए सुरक्षाकर्मी..., जानिए पूरा मामला

27 Jul 2024 11:08 AM

गाजियाबाद भाजपा विधायक ने लौटाई सुरक्षा : नंदकिशोर ने कहा- खानापूर्ति के लिए दिए गए सुरक्षाकर्मी..., जानिए पूरा मामला

गाजियाबाद के लोनी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने हाल ही में अपनी सुरक्षा वापस लौटा दी है। यह जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा की... और पढ़ें