भाजपा विधायक का दावा : नंदकिशोर गुर्जर बोले- यूपी में मुख्यमंत्री की नहीं सुनते अधिकारी

नंदकिशोर गुर्जर बोले- यूपी में मुख्यमंत्री की नहीं सुनते अधिकारी
UPT | BJP विधायक नंद किशोर गुर्जर

Jan 04, 2025 18:55

भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने यूपी की पुलिस व्यवस्था और अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गाजियाबाद की लोनी विधानसभा से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा...

Jan 04, 2025 18:55

Ghaziabad News : भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने यूपी की पुलिस व्यवस्था और अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गाजियाबाद की लोनी विधानसभा से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि यूपी में जब भी कोई नेता सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है तो यह कहा जाता है कि उसका दिल्ली या यूपी के किसी अन्य नेता से संपर्क है, लेकिन वे खुद इसे नकारते हुए कहते हैं कि उनका किसी से भी कोई संपर्क नहीं है।
पुलिस में भ्रष्टाचार है चरम पर 
गाजियाबाद पुलिस पर हमला करते हुए नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि पुलिस में भ्रष्टाचार चरम पर है और खुलेआम रिश्वत ली जा रही है। विशेष रूप से एसीपी कार्यालय में रिश्वत लेने का एक वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने आरोप लगाया कि गाजियाबाद में पुलिस अधिकारियों की कार्यप्रणाली भ्रष्ट हो चुकी है। गुर्जर ने कहा कि गाय काटने के मामले में भी पैसे की वसूली की जा रही है।



मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद कमिश्नर को हटाने किया  था वादा
गुर्जर ने यह भी खुलासा किया कि वे और उनके कुछ अन्य विधायक साथी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले थे। मुख्यमंत्री ने तीन बार आश्वासन दिया था कि वह गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर को हटा देंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि नीचे के अधिकारी मुख्यमंत्री की बातों को नजरअंदाज कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि यदि ऐसे बेईमान अधिकारियों पर कार्रवाई की जाती है तो 2027 के चुनाव में भाजपा को 350 सीटें मिल सकती हैं।

Also Read

युवक ने थाना परिसर में ही बनाई वीडियो, अब पुलिस कर रही तलाश

8 Jan 2025 12:38 AM

हापुड़ हापुड़ में फैमस होने का जुनून : युवक ने थाना परिसर में ही बनाई वीडियो, अब पुलिस कर रही तलाश

फेमस होने के लिए युवा तरह-तरह की वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं। कभी जान जोखिम में डालकर स्टंट करने का मामला सामने आता है तो कभी... और पढ़ें