ऑथर Asmita Patel

गाजियाबाद में फिर थूक लगाकर बनाई रोटी : पुलिस ने इरफान को दबोचा, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ एक्शन

पुलिस ने इरफान को दबोचा, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ एक्शन
UPT | पुलिस ने इरफान को दबोचा

Jan 11, 2025 13:21

थूक जिहाद का एक मामला पिछले महीने गाजियाबाद के ही मोदीनगर में सामने आया था...

Jan 11, 2025 13:21

Ghaziabad News : गाजियाबाद में एक बार फिर थूक जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खोड़ा थानाक्षेत्र के आदर्शनगर में सोम बाजार में स्थित दिल्ली- 6 रेस्टोरेंट पर 22 वर्षीय इरफान तंदूर में रोटी बनाते हुए उस पर थूक रहा है, इस घटना को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो सोशल मी‌डिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने संज्ञान लिया और इरफान को गिरफ्तार कर उसकी खुमारी उतार दी।

बिजनौर का रहने वाला है इरफान
थूक जिहाद का आरोपी इरफान पुत्र अनवार बिजनौर जिले के धामपुर में नई बस्ती का रहने वाला है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और उसके बाद खोड़ा थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद खोड़ा थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

होटल में रहता है इरफान
एसीपी इंदिरापुरम ने बताया कि इरफान होटल पर रोटी बनाने का काम करता है और होटल में ही रहता है। उसका वीडियो सोशल मी‌डिया पर वायरल होने के बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

मोदीनगर में सामने आया था मामला
थूक जिहाद का एक मामला पिछले महीने गाजियाबाद के ही मोदीनगर में सामने आया था। दिल्ली - मेरठ रोड ‌पर स्थित नाज चिकन पाइंट नाम के होटल मे यवुक थूक लगाकर रोटी बनाते समय कैमरे में कैद हुआ था। दुकान पर खाना खाने गए एक ग्राहक ने ही मोदीनगर थाना पुलिस को तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था और साथ में वीडियो भी उपलब्ध कराया था। उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल ह‌ुआ था।

Also Read

हिंडन एयरपोर्ट से फरवरी में शुरू होगी अयोध्या के लिए सीधी उड़ान, बड़ी व्यावसायिक उड़ानों का रास्ता साफ

11 Jan 2025 03:44 PM

गाजियाबाद बदलता उत्तर प्रदेश : हिंडन एयरपोर्ट से फरवरी में शुरू होगी अयोध्या के लिए सीधी उड़ान, बड़ी व्यावसायिक उड़ानों का रास्ता साफ

इसके बाद अब फरवरी से हिंडन एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान होगी। इसके अलावा किशनगढ़, आदमपुर,  नांदेड़ लुधियाना और भठिंडा के लिए बड़े व्यावसायिक जहाजों की उड़ानें शुरू की जाएगी और पढ़ें