Ghaziabad News : जीडीए की नीलामी में सबसे अधिक बोली गोविंदपुरम योजना में, प्राधिकरण को एक दिन में 20.72 करोड़ की आय

जीडीए की नीलामी में सबसे अधिक बोली गोविंदपुरम योजना में, प्राधिकरण को एक दिन में 20.72 करोड़ की आय
UPT | हिन्दी भवन, लोहियानगर में शुक्रवार को खुली नीलामी

Sep 21, 2024 09:10

गोविन्दपुरम योजना के ‘एच’-ब्लॉक के भूखण्ड संख्या ‘एच-517ए’ श्री हरिओम द्वारा उच्चतम बोली रु0 5,10,000/- प्रति वर्ग मीटर की दर, ‘ए’-ब्लॉक में भूखण्ड संख्या ए-71/02 श्रीमती संगीता रानी द्वारा रु0 1,44,000/- प्रति वर्ग मीटर की दर

Sep 21, 2024 09:10

Short Highlights
  • समय कम होने के कारण नीलामी प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी
  • नीलामी में आम लोगों ने कम बिल्डरों ने दिखाया ज्यादा उत्साह
  • रूकी नीलामी प्रक्रिया आज फिर से होगी शुरू
Ghaziabad News : जीडीए की खुली नीलामी प्रक्रिया में लोगों का उत्साह देखा गया। हिंदी भवन में आयोजित जीडीए की खुली नीलामी प्रक्रिया में लोगों ने भाग लिया। हालांकि इस खुली नीलामी प्रक्रिया में बिल्डरों ने संगठित होकर काम किया और नीलामी प्रक्रिया को पूरी तरह से कब्जे में लेने का प्रयास किया। जीडीए की खुली बोली नीलामी प्रक्रिया हिंदी भवन में सुबह शुरू हुई। जिसमें गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में रिक्त सम्पत्तियों को नीलामी के माध्यम से विक्रय करने हेतु एचडीएफसी बैंक के माध्यम से आवेदन फार्म का विक्रय किया गया था। प्राप्त आवेदन फार्मों के क्रम में हिन्दी भवन, लोहियानगर में शुक्रवार को खुली नीलामी की गयी।

सबसे अधिक बोली गोविंदपुरम योजना में 5,10,000 प्रति वर्ग मीटर
जिसमें गोविन्दपुरम योजना के ‘एच’-ब्लॉक के भूखण्ड संख्या ‘एच-517ए’ श्री हरिओम द्वारा उच्चतम बोली रु0 5,10,000/- प्रति वर्ग मीटर की दर, ‘ए’-ब्लॉक में भूखण्ड संख्या ए-71/02 श्रीमती संगीता रानी द्वारा रु0 1,44,000/- प्रति वर्ग मीटर की दर, ‘सी’-ब्लॉक में भूखण्ड संख्या सी.पी.-02, श्री विशाल चौधरी द्वारा रु0 2,21,000/-  प्रति वर्ग मीटर की दर, भूखण्ड संख्या सी.पी.-41, श्री आकाश महरवाल द्वारा रु0 1,40,000/- प्रति वर्ग मीटर की दर, भूखण्ड संख्या सी.पी.-42, श्रीमती वन्दना गुप्ता द्वारा रु0 1,39,000/- प्रति वर्ग मीटर की दर से लगायी गयी है। जिससे प्राधिकरण को कुल रु0 20.72 करोड़ की आय प्राप्त होगी।

नीलामी प्रक्रिया आज गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के प्रांगण में
इसके बाद इन्दिरापुरम आवासीय योजना के भूखण्डों की बोली प्रारम्भ की गयी। जिसमें एक भूखण्ड की रु0 4,52,000/- प्रति वर्ग मीटर की दर से बोली लगायी गयी एवं अन्य भूखण्डों के नीलामी की प्रक्रिया देर शाम तक जारी रही। समय कम होने के कारण जिन सम्पत्तियों की नीलामी प्रक्रिया नहीं हो सकी, उन सम्पत्तियों की नीलामी प्रक्रिया आज गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के प्रांगण में की जायेगी।

Also Read

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बनेगा ग्रीन वॉकिंग जोन, ट्रैफिक की समस्या से मिलेगी राहत

21 Sep 2024 01:50 PM

गौतमबुद्ध नगर बदलता उत्तर प्रदेश : नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बनेगा ग्रीन वॉकिंग जोन, ट्रैफिक की समस्या से मिलेगी राहत

नोएडा प्राधिकरण ने एक्सप्रेसवे के दोनों ओर ग्रीन वॉकिंग जोन बनाने की योजना बनाई है। इस पहल का उद्देश्य निवासियों को ऑफिस या अन्य जगहों तक पैदल चलकर पहुंचने की सुविधा प्रदान करना है... और पढ़ें