सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला जज के निलंबन तक हड़ताल जारी रखी जाएगी। इसके अलावा आगे की रणनीति तय करने के लिए एक एक नई समन्वय समिति बनाने का निर्णय लिया गया।
Ghaziabad News : आमसभा में बनी सहमति, जिला जज के निलंबन तक अनिश्चितकालीन हड़ताल
Nov 29, 2024 08:53
Nov 29, 2024 08:53
- कचहरी परिसर में हुई वकीलों की आम सभा
- आम सभा में अधिकांश अधिवक्ता रहे हड़ताल के पक्ष में
- आगे की रणनीति के लिए नई समन्वय समिति का गठन
आम सभा में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया
इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वकीलों का मनोबल गिरेगा। वकीलों की आम सभा में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जब तक इस मामले में जिला जज के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती हड़ताल जारी रहेगी।
वकीलों ने आम सभा में कई निर्णय लिए गए
गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि वकीलों ने आम सभा में कई निर्णय लिए गए हैं। जिसमें आगे बेमियादी कलमबंद हड़ताल, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट, जिला जज के निलंबन, अधिवक्ता कोर्ट गए तो सदस्यता रद्द जैसे फैसले किए गए। यह भी निर्णय लिया गया कि अगर आंदोलन के बीच कोई अधिवक्ता कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत हुआ तो उसकी पांच साल के लिए सदस्यता रद्द कर दी जाएगी। इसके साथ चैंबर का आवंटन रद्द किया जाएगा। आमसभा में एक समन्वय समिति के गठन पर सहमति बनी।
यही समिति निर्णय लेने के लिए जिम्मेदार होगी
गाजियाबाद बार एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे आंदोलन की रणनीति पर यही समिति निर्णय लेने के लिए जिम्मेदार होगी। एक तरफ जहां वकीलों की बैठक चल रही थी वहीं दूसरी ओर कुछ वकील अदालत में उपस्थित होकर कार्य कर रहे थे। मामले की सूचना मिलने पर आंदोलनरत अधिवक्ता अदालत पहुंचे और वकीलों को बाहर निकाल दिया। इस दौरान उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। आंदोलनरत वकीलों का कहना है कि जब तक मांगे नहीं मानी जाती तब तक किसी भी अधिवक्ता को अदालत में उपस्थित होकर कार्य करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
मंगलवार को फूंका था अध्यक्ष और सचिव का पुतला
गाजियाबाद में जिला जज की अदालत में वकीलों पर लाठीचार्ज के मामले में अब गाजियाबाद बार एसोसिएशन दो फाड़ हो गई थी। सोमवार को बार एसोसिएशन अध्यक्ष और सचिव ने हड़ताल वापसी का फैसला लिया था। जिसके बाद मंगलवार को सुबह हड़ताल खोल दी गई थी।
मंगलवार को कचहरी में समान्य रूप से कामकाज
मंगलवार को सुबह दो घंटे तक कचहरी में समान्य रूप से कामकाज हुआ था। लेकिन उसके बाद फिर से एक गुट ने हड़ताल का ऐलान कर दिया और कचहरी के अंदर हंगामा शुरू कर दिया। वकीलों ने बार अध्यक्ष दीपक शर्मा और सचिव अमित नेहरा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और वकीलों के चेंबर बंद करवा दिया था।
कचहरी के सभी अधिवक्ता एक मंच पर आ गए
हंगामा कर रहे वकीलों का कहना था कि जब तक जिला जज की बर्खास्तगी नहीं हो जाती गाजियाबाद में हड़ताल जारी रहेगी। इसके बाद गाजियाबाद कचहरी के सभी अधिवक्ता एक मंच पर आ गए और नारेबाजी शुरू कर दिया। अधिवक्ताओं ने जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष और सचिव पर हड़ताल खोलने का फैसला गलत बताया। इसके बाद कचहरी में घूमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद से बार अध्यक्ष और सचिव भी वकीलों के साथ शामिल हो गए थे।
Also Read
29 Nov 2024 09:47 AM
गाजियाबाद-मेरठ स्पेशल एक्सप्रेस 04148-49, दिल्ली-सहारनपुर मेमू स्पेशल 04403-04 को भी निरस्त किया गया है। और पढ़ें