Ghaziabad News : गाजियाबाद में धनतेरस पर बाजार में हुई धनवर्षा, 800 करोड़ रुपये का कारोबार

गाजियाबाद में धनतेरस पर बाजार में हुई धनवर्षा, 800 करोड़ रुपये का कारोबार
UPT | गाजियाबाद तुराबनगर बाजार में शोरूम में धनतेरस पर खरीदारी करते लोग।

Oct 30, 2024 08:55

सोना चांदी के आइटम खरीद के लिए सुबह से लोग पहुंच रहे थे। लोगों ने शगुन के तौर पर सोने-चांदी से बनी चीजों को अधिक खरीदा। वाहनों की डिलीवरी के लिए लोग रात तक शोरूम में जमे रहे। 

Oct 30, 2024 08:55

Short Highlights
  • वाहनों की डिलीवरी के लिए आधी रात तक शोरूम में भीड़
  • शगुन के तौर पर सोने-चांदी के सामान की सबसे अधिक खरीदारी
  • देर रात तक दुकानों और बाजारों में रही लोगों की भारी भीड़
Ghaziabad News : गाजियाबाद में इस बार धनतेरस पर जमकर खरीदारी हुई। धनतेरस पर बाजार में इस बार 800 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान है। देर रात तक बाजारों में चहल पहल रही। दुकानों और आटोमोबाइल शोरूम में ग्राहकों की भीड़ रही।  
सबसे ज्यादा भीड़ सराफा बाजार में देखी गई। जहां पर सोना चांदी के आइटम खरीद के लिए सुबह से लोग पहुंच रहे थे। लोगों ने शगुन के तौर पर सोने-चांदी से बनी चीजों को अधिक खरीदा। वाहनों की डिलीवरी के लिए लोग रात तक शोरूम में जमे रहे। 

इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, बर्तन आदि खरीदे 
सराफा और ऑटोमोबाइल ही नहीं इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, बर्तन, उपहार और कपड़ा आदि खरीदने के लिए बाजार में भीड़ उमड़ी। धनतेरस के दिन शोरूम से डिलीवरी लेकर महज औपचारिकता निभाई। ऑटोमोबाइल बाजार के जानकार ने बताया कि जिले में टीवीएस, होंडा, हीरो, बजाज सहित अन्य कंपनियों के लगभग 18 से 20 शोरूम हैं, जबकि 15 से ज्यादा कारों के शोरूम हैं।

2000 से अधिक दो पहिया वाहन डिलीवर 
धनतेरस के दिन लगभग 2000 दोपहिया वाहनों की डिलीवरी का अनुमान है। जबकि 500 से अधिक कारों की बिक्री हुई। ऑटोमोबाइल बाजार में लगभग 150 करोड़ के कारोबार का अनुमान है। लोग शुभ शुभ मुहूर्त देखकर खरीदारी के लिए निकले। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के एनसीआर संयोजक एसके जैन ने बताया कि इस बार गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में 1,500 से 1,600 करोड़ का कारोबार का अंदाजा लगाया गया है। जिसमें गाजियाबाद में लगभग 800 करोड़ का कारोबार हुआ है।

बर्तन की दुकानों पर भीड़ 
सोना-चांदी का दाम महंगा होने के कारण ग्राहकों की पहुुंच से दूर होने की वजह से बर्तन खरीदकर लोगों ने पारंपरिक मान्यता को निभाया। बाजारों में सबसे ज्यादा भीड़ बर्तन की दुकानों पर दिखाई दी। इसके अलावा मालीवाड़ा, तुराबनगर, गांधीनगर, विजयनगर, आंबेडकर, घंटाघर, प्रताप विहार, वैशाली, वसुंधरा, इंदिरापुरम के बाजारों के अलावा मॉल में भी लोगों की भीड़ दिखाई दी। रसोई से संबंधित उत्पाद लोगों ने ज्यादा खरीदे। इसके अलावा कपड़ों के आउटलेट की तरफ भी ग्राहकों का रुझान दिखा।

सोने नहीं इस बार चांदी खूब भा रही
सराफा एसोसिएशन गाजियाबाद के संरक्षक राजकिशोर गुप्ता ने बताया कि धनतेरस के दिन 24 कैरेट सोने का भाव 85 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट एक लाख 500 रुपया प्रति किलोग्राम रहा। दाम बढ़ने के कारण इस बार पारंपरिक आभूषणों से ज्यादा चांदी और सोने के सिक्के ज्यादा खरीदे गए हैं। इसके अलावा प्राइमा के उपहार स्वरूप फ्रेम की बिक्री ज्यादा हुई है, जिनकी कीमत 2500 रुपये से 2.5 लाख तक है।

ऑनलाइन बाजार का दिखा असर
ई-कॉमर्स कंपनियों का बढ़ते दायरे का असर इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर पड़ रहा है। गाजियाबाद इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप गर्ग ने बताया कि रिटेल बाजार के ग्राहकों को ऑनलाइन कंपनियों ने  अपनी ओर खींचा है। उम्मीद थी कि धनतेरस पर कारोबार अच्छा होगा लेकिन पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार 50 से 60 प्रतिशत कारोबार हो पाया है। इसकी दूसरी बड़ी वजह इस बार धनतेरस का त्योहार महीने के अंत में पड़ना रहा है।

किसका कितना कारोबार होने का अनुमान
ऑटोमोबाइल बाजार 150 करोड़
सराफा बाजार 250 करोड़
बर्तन बाजार 70 से 80 करोड़
मिठाई और उपहार 100 करोड़
इलेक्ट्रॉनिक बाजार 50 करोड़
सजावट का बाजार 50 करोड़
अन्य 100 करोड़
 

Also Read

भारतीय संविधान सुरक्षा सम्मेलन की तैयारी में जुटी जमीयत, गांव में जनसंपर्क कर युवाओं से पहुंचने की अपील

30 Oct 2024 09:52 AM

मेरठ Meerut News : भारतीय संविधान सुरक्षा सम्मेलन की तैयारी में जुटी जमीयत, गांव में जनसंपर्क कर युवाओं से पहुंचने की अपील

मेरठ के सरधना, किठौर, मवाना, फलावदा और अन्य कस्बों में जमीयत उलेमा ए हिंद ने दिल्ली में होने वाले भारतीय संविधान सुरक्षा सम्मेलन के लिए जनसंपर्क किया है। और पढ़ें