Ghaziabad News : कार के वर्कशॉप में लगी भीषण आग, फायर फाइटर्स ने 25 गाड़ियां बचाईं... 

कार के वर्कशॉप में लगी भीषण आग, फायर फाइटर्स ने 25 गाड़ियां बचाईं... 
UPT | फोर्ड कार की वर्कशॉप में लगी भीषण आग

Apr 03, 2024 11:57

गाजियाबाद के वैशाली स्थित फोर्ड कार के वर्कशॉप में आग लग गई। आग की लपटें इमारत की दूसरी मंजिल तक उठ रही थीं। वर्कशॉप में लगी आग धीरे-धीरे वहां खड़ी गाड़ियों तक फैलने...

Apr 03, 2024 11:57

Ghaziabad News : गाजियाबाद के वैशाली स्थित फोर्ड कार के वर्कशॉप में आग लग गई। आग की लपटें इमारत की दूसरी मंजिल तक उठ रही थीं। वर्कशॉप में लगी आग धीरे-धीरे वहां खड़ी गाड़ियों तक फैलने लगी। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग को शांत किया। दमकल विभाग की टीम ने वर्कशॉप में खड़ी करीब 25 गाड़ियों को जलने से बचा लिया। आशंका है कि आग शार्ट सर्किट की कारण लगी थी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।  

फोर्ड कार के वर्कशॉप में लगी थी आग
गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर 4 में पासपोर्ट ऑफिस के सामने फोर्ड कार के वर्कशॉप में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल पाया है। आग वर्कशॉप के ऑफिस में लगी थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान वर्कशॉप में 25 गाड़ियां खड़ी थीं। आग धीरे-धीरे वहां कारों तक पहुंचने लगी थी। लोगों ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया।  

सुबह मिली थी आग लगने की सूचना
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि दमकल विभाग वैशाली को सुबह लगभग 6:30 बजे वर्कशॉप में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर टीम ने वर्कशॉप में फैल रही आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। इस दौरान लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया गया। फोर्ड कार के गैराज में 25 गाड़ियां खड़ी थीं, जिन्हें दमकल विभाग की टीम ने बचा लिया। उन्होंने बताया कि आग से जनहानि नहीं हुई है। आग लगने का स्पष्ट कारण जांच के बाद ही साफ हो पाएगा। 

Also Read

11 साल बाद तारावती को मिला न्याय, कोर्ट ने हत्यारोपी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

28 Nov 2024 09:14 PM

मेरठ Meerut News : 11 साल बाद तारावती को मिला न्याय, कोर्ट ने हत्यारोपी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

हत्यारोपी को आजीवन कारावास व 35 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। कोर्ट से करीब 11 साल बाद मृतक तारावती की आत्मा को न्याय मिला है।  और पढ़ें