नोएडा और दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट की सीधी कनेक्टिविटी अब लोगों को जल्द मिलने वाली है। बता दें...
Noida News : इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से जेवर के लिए नॉन स्टॉप दौड़ेगी नमो भारत, गौर सिटी को बड़ा फायदा
Feb 25, 2024 15:08
Feb 25, 2024 15:08
- ग्रेनो वेस्ट के लिए लाइफ लाइन साबित होगी रैपिड रेल
- इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से जेवर के लिए नॉन स्टॉप चलेगी
- कहां-कहां होंगे स्टेशन
ग्रेनो वेस्ट के लिए लाइफ लाइन साबित होगी रैपिड रेल
इसके निर्माण कार्य की जिम्मेदारी नेशनल कैपिटल रीजनल ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) को दी गई है। जिसकी वजह से जल्द ही नोएडा और दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट तक सीधी कनेक्टिविटी यात्रियों को मिलेगी। वहीं, इसके 25 स्टेशन गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार से लेकर एयरपोर्ट तक बनेंगे और इनकी संख्या भविष्य में बढ़ाई जा सकती है। इस कनेक्टिविटी का सबसे ज्यादा लाभ ग्रेनो वेस्ट के निवासियों को मिलने वाला है। क्योंकि लम्बे समय से यहां सार्वजनिक परिवहन की मांग को लेकर निवासियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था।
इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से जेवर के लिए नॉन स्टॉप चलेगी
बता दें, नॉन स्टॉप नमो भारत का संचालन भी दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से जेवर एयरपोर्ट के लिए किया जाएगा। साथ ही इसके लिए लूप बनाए जाएंगे। ताकि लोग बिना रुके 140 किमी की रफ्तार से 45 मिनट में एयरपोर्ट पहुंच सके। दरअसल मौजूदा हालात में ग्रेटर नोएडा वेस्ट और ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद पहुंचना मुश्किल होता है। इतना ही नहीं यदि सफर करने वाले के पास निजी वाहन ना हो उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ता है। सार्वजनिक परिवहन के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं है। इस रूट पर कुल 25 स्टेशन होंगे जिनमें से 11 पर रैपिड रेल और मेट्रो दोनों का ठहराव होगा, जबकि 14 स्टेशन पर सिर्फ मेट्रो के लिए होंगी।
कहां-कहां होंगे स्टेशन
1. सिद्धार्थ विहार 2. गाजियाबाद साउथ 3. ग्रेटर नोएडा सेक्टर 16 C 4. ग्रेटर नोएडा वेस्ट (चार मूर्ति चौक) 5. ईको टेक 12 6. ग्रेटर नोएडा सेक्टर-2 7. ग्रेटर नोएडा सेक्टर-3 8. ग्रेटर नोएडा सेक्टर-10 9. ग्रेटर नोएडा सेक्टर-12 10. नॉलेज पार्क V 11. पुलिस लाइन्स सूरजपुर 12. सूरजपुर आरआरटीएस स्टेशन 13. मलकपुर 14. ईको टेक-2 15. नॉलेज पार्क-III 16. गामा 1 17. परी चौक
18. ओमेगा II 19. पीएचआई III 20. ईको टेक IE 21. ईको टेक VI 22. दनकौर 23. यीडा नॉर्थ (सेक्टर 18) 24. यीडा सेंट्रल (सेक्टर 21,35) 25. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (GTC)
Also Read
4 Nov 2024 09:28 PM
भगवत प्रसाद मकवाना ने मेरठ मंडल के संबंधित अधिकारियों के साथ मैन्युअल स्केवेंजर्स अधिनियम 2013 के मंडल में लागू होने,पालन करने की समीक्षा बैठक की। बैठक में सदस्य ने कहा कि अधिकारी स्वच्छकारों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाये। और पढ़ें