Ghaziabad News : सात जुलाई को होगी पर्सनल असिस्टेंट इन EPFO परीक्षा, इलेक्ट्रॉनिक समान प्रतिबंधित

सात जुलाई को होगी पर्सनल असिस्टेंट इन EPFO परीक्षा, इलेक्ट्रॉनिक समान प्रतिबंधित
UPT | बैठक करते गाजियाबाद डीएम इंद्र विक्रम सिंह।

Jul 07, 2024 01:21

11 केंद्रों पर पर्सनल असिस्टेंट इन ईपीएफओ-2024 व नर्सिंग ऑफिसर इन ईएसआईसी-2024 की परीक्षाएं होंगी। पर्सनल असिस्टेंट इन ईपीएफओ-2024 की परीक्षा पांच केन्द्रों पर होगी

Jul 07, 2024 01:21

Short Highlights
  • परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले पहुंचना होगा सेंटर 
  • कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने तैयारियों को लेकर की बैठक 
  • परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों को नहीं मिलेगी क्लॉक रूम की सुविधा
Ghaziabad News : गाजियाबाद में सात जुलाई को पर्सनल असिस्टेंट इन ईपीएफओ-2024 व नर्सिंग ऑफिसर इन ईएसआईसी-2024 की परीक्षा होगी। इसको नकलविहीन, सकुशल, शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए शुक्रवार को कलक्ट्रेट में बैठक हुई।

11 केंद्रों पर परीक्षाएं होंगी
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि 11 केंद्रों पर पर्सनल असिस्टेंट इन ईपीएफओ-2024 व नर्सिंग ऑफिसर इन ईएसआईसी-2024 की परीक्षाएं होंगी। पर्सनल असिस्टेंट इन ईपीएफओ-2024 की परीक्षा पांच केन्द्रों पर होगी, जिसका निर्धारित समय 02 घंटे है जो प्रात: 09:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी। इस परीक्षा के लिए 1991 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है।

निर्धारित समय 02 घंटे है
नर्सिंग ऑफिसर इन ईएसआईसी-2024 के लिए छह केंद्र बने हैं। इसके लिए निर्धारित समय 02 घंटे है जो अपराह्न 02:00 बजे से 04:00 बजे तक होगी। इस परीक्षा हेतु 2412 परीक्षार्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा के निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व ही (09:30 की परीक्षा हेतु प्रवेश 09:00 बजे तक व 02:00 बजे की परी​क्षा हेतु 01:30 बजे तक) परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर लेना है, यदि परीक्षार्थी समय से नहीं पहुंचता हैं तो उसका प्रवेश नहीं कराया जाएगा।

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अपने साथ परीक्षा केंद्र में नहीं ला सकता
इसके साथ ही परीक्षार्थी कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अपने साथ परीक्षा केंद्र में नहीं ला सकता। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के सामान रखरखाव की व्यवस्था (क्लॉक रूम) नहीं है इसलिए परीक्षार्थी अपने साथ इलेक्ट्रॉनिक सहित अन्य सामान ना लायें।

Also Read

सरधना पुलिस ने गाय के खुर के साथ दो बाल अपचारी सहित तीन गोकश किए गिरफ्तार

19 Sep 2024 08:42 PM

मेरठ Meerut News : सरधना पुलिस ने गाय के खुर के साथ दो बाल अपचारी सहित तीन गोकश किए गिरफ्तार

रूहासा गाँव के नवाब के गाँव में उसका आना जाना है। जिसको सभी लोग अच्छी तरह से जानते है। उसने गाँव के रामस्वरूप की गाय खोलने के लिए मुझसे कहा था और मुझे कुछ पैसों को लालच दिया... और पढ़ें