पुलिस ने डायल 112 की सूचना और एक्स पर शिकायत का संज्ञान लेकर अधिवक्ता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कोतवाली में अधिवक्ता से काफी देर पूछताछ की।
Ghaziabad News : बिजली कटौती पर अधिवक्ता ने X पर पीएम और सीएम को कहे अपशब्द, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Jun 20, 2024 15:50
Jun 20, 2024 15:50
- गाजियाबाद में बार-बार हो रही बिजली कटौती से परेशान था अधिवक्ता
- लोगों ने पोस्ट देखकर अधिवक्त का विरोध करना शुरू कर दिया
- दिल्ली पटियाला कोर्ट में अधिवक्ता है मोदी और योगी को गाली देने वाला
बिजली कटौती पर अपनी भड़ास निकाली
इंदिरापुरम पुलिस ने बताया कि वसुंधरा सेक्टर 13 निवासी हिमांशु कौशिक दिल्ली पटियाला कोर्ट में अधिवक्ता हैं। 19 जून की रात उन्होंने गर्मी के बीच लगातार हो रही बिजली कटौती पर अपनी भड़ास निकाली। आरोपी अधिवक्ता ने एक्स अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काफी बुरा भला कह डाला। इसके आगे उन्होंने लिखा कि भीषण गर्मी में आप दोनों देश और प्रदेश को संभाल नहीं सकते हैं। आरोपी ने मैसेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गाली-गलौज की। उनके इस ट्वीट से पहले अकाउंट पर कई आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई हैं।
आपत्तिजनक पोस्ट को देखकर तमाम लोगों का गुस्सा भड़का
अधिवक्ता के इस आपत्तिजनक पोस्ट को देखकर तमाम लोगों का गुस्सा भड़का। अधिकांश लोगों ने उनकी पोस्ट पर विरोध दर्ज कराया। जबकि पुलिस का कहना है कि डायल 112 पर लोगों ने कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराई। सभी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को अब शब्द कहने वाले युवक पर कार्रवाई की मांग की। इंदिरापुरम पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर अधिवक्ता हिमांशु कौशिक को देर रात में घर से गिरफ्तार कर लिया। इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि एक्स पर अधिवक्ता की पोस्ट का संज्ञान लेकर तुरंत लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Also Read
9 Jan 2025 09:59 PM
बताया जाता है कि मृतक मोईन का भाई सलीम उसके घर पहुंचा। घर का दरवाजा अंदर से बंद था। सलीम ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ और अंदर घुसा तो कमरे का नजारा देखकर उसकी चींख निकल गई। और पढ़ें