Agniveer General Duty Recruitment : अग्निवीर जनरल डयूटी की भर्ती एक से आठ जुलाई तक जाट रेजीमेंट सेंटर बरेली में

अग्निवीर जनरल डयूटी की भर्ती एक से आठ जुलाई तक जाट रेजीमेंट सेंटर बरेली में
UPT | भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की ​अग्निवीर में भर्ती बरेली में।

May 17, 2024 09:18

सैनिक आश्रित 01 जुलाई 2024 से पहले अपने सभी शैक्षिक प्रमाण, आश्रित प्रमाण पत्र, स्पोन्सर प्रमाण पत्र के साथ ही दो चरित्र प्रमाण तथा अपने पिता के सैन्य दस्तावेजों को तैयार...

May 17, 2024 09:18

Short Highlights
  •  भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों को मिलेगा लाभ 
  • गाजियाबाद के भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों को मौका
  • अग्निवीर ट्रेडसमैन और अग्निवीर क्लर्क की होगी भर्ती 
अग्निवीर जनरल डयूटी (जीडी) में भर्ती का एक मौका भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए सरकार ने दिया है। इसके तहत 
जाट रेजीमेंट यूनिट हेडक्वाटर कोटे के तहत जाट रेजीमेंट सेंटर बरेली में एक जुलाई से आठ जुलाई तक खुली भर्ती होगी। 
जनपद-गाजियाबाद के भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों पुत्र,पुत्रियों को प्रशासन के माध्यम से सूचित किया गया है कि यूनिट हेडक्वाटर कोटे के तहत जाट रेजीमेन्ट सेन्टर बरेली में अग्निवीर जनरल ब्यूटी (जीडी) अग्निवीर ट्रेडसमैन एवं अग्निवीर क्लर्क की भर्ती के लिए वो आवेदन कर सकते हैं।

प्रशासन की ओर से सूचित किया
प्रशासन की ओर से सूचित किया है कि गाजियाबाद के भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित पुत्र,पुत्रियां जो सैनिक आश्रित सेना में अग्निवीर में भर्ती होना चाहते है वे सैनिक आश्रित 01 जुलाई 2024 से पहले अपने सभी शैक्षिक प्रमाण, आश्रित प्रमाण पत्र, स्पोन्सर प्रमाण पत्र के साथ ही दो चरित्र प्रमाण तथा अपने पिता के सैन्य दस्तावेजों को तैयार कर लें। इसी के साथ जाट रेजीमेन्ट सेन्टर बरेली में जाकर सेना में भर्ती होने की प्रक्रिया में भाग लें। बता दें जाट रेजीमेंट हेडक्वाटर कोटे के तहत भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों को अग्निवीर में भर्ती होने का मौका दिया गया है। 

Also Read

बागपत में नेशनल हाईवे पर भैंसा-बुग्गियों की दौड़ पर लाखों का दांव, हाईवे पर रूक जाता है ट्रैफिक

4 Jan 2025 10:08 PM

बागपत Baghpat News : बागपत में नेशनल हाईवे पर भैंसा-बुग्गियों की दौड़ पर लाखों का दांव, हाईवे पर रूक जाता है ट्रैफिक

नेशनल हाईवे पर भैंसा-बुग्गियों की दौड़ का सिलसिला सुबह पांच बजे से शुरू होता है जो कि 7 बजे तक चलता है। और पढ़ें