मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह व अभिनव गोपाल सीडीओ और स्वीप नोडल अधिकारी...
Lok Sabha Election 2024 : मतदाता जागरूकता के लिए पहल, वोट प्रतिशत बढ़ाने को शुभंकर लॉच
Mar 19, 2024 21:58
Mar 19, 2024 21:58
- लोकतंत्र के नागरिक होने का फर्ज निभाना हैं, मतदान करने जरूर जाना है
- जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने दी स्वीप के संबंध में जानकारी
- स्वीप लोगो की टी-शर्ट और बैच डीएम, सीडीओ और एडीएम सिटी ने पहनाई
स्वीप बैच लॉन्च किया गया
जिला प्रशासन गाजियाबाद द्वारा अभिनव गोपाल सीडीओ/स्वीप नोडल अधिकारी के नेतृत्व में मस्कट प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसकी अंतिम तिथि 7 मार्च थी। लगभग 75 प्रविष्टियों में से चयनित वोटर ब्रो गाजियाबादी और वोटर दी गाजियाबादी को गाजियाबाद के शुभंकर के रूप में चयन करते हुए विजेताओं गिरीश चंद्र-गांधी स्मारक इंटर कॉलेज मंडोला, अंशु सिंह-प्राथमिक विद्यालय भिक्कनपुर और नीतू सिंह कंपोजिट विद्यालय मोरटी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वीप बैच लॉन्च किया गया। स्वीप लोगो की टी-शर्ट और बैच डीएम, सीडीओ और एडीएम सिटी द्वारा पहनी गई। इस अवसर पर वोटर ब्रो गाजियाबादी और वोटर दी गाजियाबादी के बड़े-बड़े कट-ऑउट सभागार में लगाए गए।
मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में अपेक्षित सहयोग करें
डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने सभी औद्योगिक संगठनों एवं औद्योगिक इकाइयों एवं व्यापारी संगठन के प्रतिनिधियों सहित कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से अपील की है कि वे आने वाले लोकसभा निर्वाचन 2024 में जनपद के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में अपेक्षित सहयोग करें। इसके अलावा जनपद की औद्योगिक इकाइयों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, आवासीय सोसाइटी आदि में रहने वाले अथवा काम करने वाले श्रमिकों कर्मकारों एवं संबंधियों को मतदान हेतु प्रेरित करने को कहा। जिससे कि जिले का वोट प्रतिशत अधिक हो सके। इसी के साथ जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह तथा सीडीओ अभिनव गोपाल द्वारा सभी औद्योगिक इकाइयों से अपील की गई की वह मतदान जागरूकता के संबंध में ऑनलाइन स्वीप के मानकों के अनुसार अपनी औद्योगिक इकाइयों के परिसर के बाहर बैनर पोस्टर अथवा पब्लिक एड्रेस सिस्टम आदि लगाकर राष्ट्र हित में मतदान का प्रचार—प्रसार कर सहयोग प्रदान करें।
मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य
जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने इस मौके पर मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व हम सभी को मुख्य रूप से दो जिम्मेदारियां निभानी हैं। पहली कि हम मतदान करने जरूर जाएंगे और दूसरी हम अन्य मतदाताओं में मतदान करने हेतु जागरूकता फैलायेंगे और उन्हें मतदान करने हेतु प्रेरित करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस मौके पर कहा कि मतदान के पश्चात अंगुली पर लगे निशान से मान—सम्मान बढ़ने की अनुभूति प्राप्त होती है। यह हमें अहसास दिलाता है कि हम एक जिम्मेदार नागरिक हैं। हमने लोकतंत्र के नागरिक होने का फर्ज निभाया है।
प्रमुख उद्यमी बंधु जिला उद्योग अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक
सभागार में शहर के प्रमुख उद्यमी बंधु जिला उद्योग अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, स्वीप आइकॉन डॉक्टर सत्येंद्र, उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपायुक्त प्रशासन जीएसटी गाजियाबाद विनय गौतम, क्षेत्र प्रबंधक, यूपीसीदा प्रदीप सत्यार्थी, परियोजना अधिकारी यूपीसीडा ट्रॉनिका सिटी के साथ साथ इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती, साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया संगठन, बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया संगठन, स्वदेशी पॉलिटिक्स इंडस्ट्रियल एरिया संगठन, लोहा विक्रेता व्यापार मंडल संगठन तथा जनपद की वृहद औद्योगिक इकाई टाटा स्टील लिमिटेड, आदि इकाईयों के लोग उपस्थित रहे।
Also Read
23 Dec 2024 10:04 AM
एक सप्ताह पहले तो फ्रोजन मटर की कीमत 100 से 120 रुपये प्रति किलोग्राम तक थी। लेकिन अब ये 250 रुपये किलोग्राम तक बिक रही है। और पढ़ें