Ghaziabad News : गाजियाबाद के दो लाख घरों पर लगाए जाएंगे सोलर रुफटॉप, शहर में होगी मीटर टेस्टिंग लैब

गाजियाबाद के दो लाख घरों पर लगाए जाएंगे सोलर रुफटॉप, शहर में होगी मीटर टेस्टिंग लैब
UPT | विकास भवन में सीडीओ अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में सोलर प्रकोष्ठ की बैठक

Sep 25, 2024 08:15

"पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना" के अन्तर्गत जनपद में दो लाख घरों पर ग्रिड संयोजित सोलर रुफटॉप पावर प्लान्ट संयंत्र लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

Sep 25, 2024 08:15

Short Highlights
  • सीडीओ की अध्यक्षता में सोलर प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न
  • एमएनआरई, भारत सरकार द्वारा संचालित "पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना"
  • ग्रिड संयोजित सोलर रुफटॉप पावर प्लान्ट संयंत्र लगाने का लक्ष्य
Ghaziabad News : विकास भवन में सीडीओ अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में सोलर प्रकोष्ठ की  बैठक हुई। एमएनआरई, भारत सरकार द्वारा संचालित "पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना" के अन्तर्गत जनपद में दो लाख घरों पर ग्रिड संयोजित सोलर रुफटॉप पावर प्लान्ट संयंत्र लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें सीडीओ द्वारा सर्वप्रथम सभी वेन्डरों का परिचय प्राप्त किया गया। वेन्डरों की समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। इस दौरान विद्युत विभाग को निर्देश दिये गये कि मीटर टेस्टिंग की व्यवस्था शीघ्र ही गाजियाबाद में आरम्भ किया जाये। जिससे मीटर टेस्टिंग की समस्या का निस्तारण हो सके। 

मीटर रीडर द्वारा सोलर बिल की रीडिंग सही से नहीं की जाती
बैठक में बताया गया कि मीटर रीडर द्वारा सोलर बिल की रीडिंग सही से नहीं की जाती है। जिससे लाभार्थी का बिल गलत हो जाता है। नेट मीटरिंग करने में विद्युत विभाग द्वारा समय लगाया जाता है, जिससे कार्य कराने में विलम्ब होता है। मीटर रीडरों को समुचित प्रशिक्षण दिलाया जाये। इस प्रकार अन्य वेन्डरों द्वारा भी अपने सुझावों एवं समस्याओ के विषय में अवगत कराया गया है।

परियोजना अधिकारी यूपीनेडा को निर्देश
वरिष्ठ परियोजना अधिकारी यूपीनेडा को निर्देश दिये गये विद्युत विभाग से समन्वय कर समस्त सुझाव एवं शिकायत का निस्तारण कराया जाये। विद्युत विभाग को निर्देश दिये गये की मीटर टेस्टिंग की व्यवस्था शीघ्र ही गाजियाबाद में आरम्भ किया जाये। जिससे मीटर टेस्टिंग की समस्या का निस्तारण हो सके। 

अगली बैठक समय से कराने के निर्देश
सीडीओ द्वारा अगली बैठक समय से कराने के निर्देश दिये गये है तथा धन्यवाद के साथ बैठक का समापन किया गया। बैठक में अमर सिंह, अधिशासी अभियंता, विद्युत विभाग, सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता, विद्युत विभाग, वरिष्ठ  परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा आलोक त्रिपाठी, सहायक अभियंता राजकुमार भारती, उमेश अग्रवाल दिव्य सोलर पावर, अनुराग श्रीवास्तव और अरविन्द कुमार शर्मा आदि यूपीनेडा में इम्पैनल्ड वेन्डर उपस्थित रहे।

Also Read

पुलिस एप UP-COP का इस्तेमाल कर शातिर करता था ठगी, एक गिरफ्तार

25 Sep 2024 09:47 AM

मेरठ Meerut News : पुलिस एप UP-COP का इस्तेमाल कर शातिर करता था ठगी, एक गिरफ्तार

एफआईआर डाउनलोड कर वादी या प्रतिवादी का मोबाइल नम्बर निकालकर उनको फोन करके उनसे मुकदमे में नाम निकलवाने या अभियुक्त की गिरफ्तारी कराने या फैसला कराने को लेकर पैसों की मांग और पढ़ें