Ghaziabad News : आम से महंगा बिक रहा टमाटर, सब्जियों के दाम ने बिगाड़ा घर का बजट

आम से महंगा बिक रहा टमाटर, सब्जियों के दाम ने बिगाड़ा घर का बजट
UPT | गाजियाबाद सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम

Aug 08, 2024 02:03

गाजियाबाद में टमाटर का भाव 100 से 120 रुपये प्रति किलोग्राम है। गाजियाबाद सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम ने घर का बजट बिगाड़ दिया है। पुराना बस स्टैंड सब्जी मंडी में आलू का भाव 50 रुपये प्रति किलोग्राम है।

Aug 08, 2024 02:03

Short Highlights
  • ​धनिया का फुटकर भाव पहुंचा 300 रुपये किलो
  • सब्जी मंडी में 260 रुपये किलो बिक रहा अदरक
  • टमाटर 100 से 120 रुपये प्रति किलोग्राम  
Ghaziabad News : आम से महंगा टमाटर बिक रहा है। इन दिनों आम का दाम 50 से 80 रुपये किलो के बीच है। जबकि गाजियाबाद में टमाटर का भाव 100 से 120 रुपये प्रति किलोग्राम है। गाजियाबाद सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम ने घर का बजट बिगाड़ दिया है। पुराना बस स्टैंड सब्जी मंडी में आलू का भाव 50 रुपये प्रति किलोग्राम है।

आलू ठेले वाले 60 रुपये किलो के भाव से बेच रहे
गली मोहल्लों में यहीं आलू ठेले वाले 60 रुपये किलो के भाव से बेच रहे हैं। सावन के महीने में जहां हरी सब्जी कुछ सस्ती हो जाती है। वहीं इस बार सब्जी के दाम लगातार बढ़ने से लोगों का बजट बिगड़ रहा है।

देसी परवल गाजियाबाद में 80 रुपये किलो
देसी परवल गाजियाबाद में 80 रुपये किलो है। बैगन का भाव भी 60 रुपये किलो तक पहुंच गया है। हरी पत्तेदार सब्जी पालक और चौलाई भी आंख दिखा रही है। दोनों सब्जियों का भाव 50 रुपये किलो है।  इसी प्रकार अन्य सब्जी के भाव आम आदमी के काबू से बाहर हो गए हैं। सब्जियों के बढ़ते दामों ने आम लोगों को परेशान कर रहे हैं। प्याज का भाव इस समय लोगों की आंखों के आंसू निकाल रहा है। प्याज इन दिनों 60 रुपये किलो बिक रही है। 

घर की रसोई का बजट मैनटेन करना मुश्किल
महिलाओं के लिए घर की रसोई का बजट मैनटेन करना मुश्किल हो गया है। टमाटर के अलावा भिंडी, कददू और शिमला मिर्च जैसी सब्जियों का दाम आसमान छू रहा है। सभी मंडियों में यही हाल है। 

गाजियाबाद में सब्जी का भाव 
टमाटर 100 रुपये प्रति किलो
प्याज 60 रुपये प्रति किलो
आलू 50-60 रुपये प्रति किलो
हरी मिर्च 180 रुपये प्रति किलो
धनिया 300 रुपये प्रति किलो
बींस 200 रुपये प्रति किलो
फूलगोभी 180 रुपये प्रति किलो
अदरक 260 रुपये प्रति किलो
लहसुन 300 रुपये प्रति किलो 

Also Read

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने खत्म कराया अनशन, बोले-लड़ना है तो खा पीकर लड़ो

6 Oct 2024 10:30 PM

मेरठ Meerut News : भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने खत्म कराया अनशन, बोले-लड़ना है तो खा पीकर लड़ो

रविवार को किसानों के बीच पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने आमरण अनशन पर बैठे बाबा विजयपाल सिंह घोपला को जूस पिलाकर उनका आमरण अनशन तुड़वाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लड़ना है तो खा पीकर लड़ो।  और पढ़ें