गाजियाबाद सब्जी मंडी में टमाटर के भाव और तेज होंगे। टमाटर के होलसेल विक्रेता अमरनाथ सैनी का कहना है कि अभी एक हफ्ते में टमाटर के दाम और बढ़ेगे। उन्होंने बताया कि बीते दिनों तक टमाटर 20 से 30 रुपये किलो तक बिक रहा था।
Ghaziabad News : टमाटर 100 रुपए किलो तो अदरक 70 की पाव, रसोई से सब्जी गायब
Jul 04, 2024 08:44
Jul 04, 2024 08:44
- गाजियाबाद में सब्जियों के भाव में और तेजी
- तीन दिन में टमाटर के दाम में दो गुना उछाल
- 160 रुपए किलो बिकने वाला अदरक 280 रुपए
कुछ माह पहले तक टमाटर 20 रुपये किलो
कुछ माह पहले तक टमाटर 20 रुपये किलो तक बिक रहा था। दाम कम होने की वजह से इसकी लागत तक नहीं निकल पा रही थी। लेकिन अब अचानक टमाटर के दाम में उछाल आ गया है। गाजियाबाद थोक मंडी में टमाटर की कीमत 80 रुपये किलो तक पहुंच गई है। जबकि फुटकर में यह 100 रुपये किलो तक बिक रहा है। टमाटर के साथ-साथ अन्य सब्जियों के दाम पहले से बढ़े हुए हैं। अधिकांश सब्जियों की कीमत 50 रुपये प्रति किलो को पार कर गई हैं।
टमाटर की कीमत में अभी और तेजी
गाजियाबाद सब्जी मंडी में टमाटर के भाव और तेज होंगे। टमाटर के होलसेल विक्रेता अमरनाथ सैनी का कहना है कि अभी एक हफ्ते में टमाटर के दाम और बढ़ेगे। उन्होंने बताया कि बीते दिनों तक टमाटर 20 से 30 रुपये किलो तक बिक रहा था। लेकिन तेज गर्मी की वजह से टमाटर की फसल इस बार पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। फिलहाल गाजियाबाद में टमाटर की आपूर्ति दक्षिण भारत और हिमाचल से हो रही है। लंबी दूरी में महंगा किराया के कारण मंडी में टमाटर 70 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है। इसलिए खुदरा व्यापारी आम आदमी को 100 रुपये किलो तक टमाटर बेच रहे हैं।
अदरक और लहसुन आम लोगों की पहुंच से दूर
टमाटर के अलावा लहसुन खुले बाजार में 300 किलो और अदरक 280 से 300 रुपये किलो तक बिक रहा है। जिस तरीके से टमाटर ने सीजन पर किसानों को धोखा दिया। अब लहसुन के दाम आसमान छू रहे हैं। गाजियाबाद में प्याज के दाम भी बढ़ रहे हैं। इस साल भी मौसम बारिश की वजह से प्याज की फसल जल्दी खराब हो रही है। इसलिए ऐसा लगता है कि प्याज भी आसमान छू लेगी।
Also Read
6 Jan 2025 02:01 PM
पूछताछ के दौरान युवक ने बदमाशों के द्वारा चोरी किए गए जेवरात मेरठ में सराफ कारोबारी रणजीत जैन की दुकान पर बेचना बताया। मथुरा पुलिस आरोपी की निशानदेही पर रविवार रात मेरठ पहुंची। और पढ़ें