PVVNL News : घर बैठे खुद ही बढ़ाएं अपने बिजली कनेक्शन का लोड, नहीं लगाने होंगे ऑफिसों के चक्कर

घर बैठे खुद ही बढ़ाएं अपने बिजली कनेक्शन का लोड, नहीं लगाने होंगे ऑफिसों के चक्कर
UPT | यूपी में बिजली उपभोक्ता को दी घर बैठे बिजली कनेक्शन लोड़ बढ़ाने की सुविधा

Apr 19, 2024 17:21

वाणिज्यिक और घरेलू उपभोक्ताओं को अपना विद्युत भार बढ़ाने का अधिकार होगा। इसके लिए उन्हें बिजली निगम की आधिकारिक वेबसाइट...

Apr 19, 2024 17:21

Short Highlights
  • 20 किलोवाट तक बिजली भार के लिए नहीं लगाने होंगे दफ्तरों के चक्कर
  • बिजली विभाग की आधिकारिक साइट पर जाकर करना होगा लॉगिन
  • पावर कॉरपोरेशन की वेबसाइट के अलावा मोबाइल में सुविधा एप पर भी सुविधा उपलब्ध
Ghaziabad Hindi News : बिजली उपभोक्ताओं को 20 किलोवाट तक बिजली भार बढ़ाने के लिए अब पीवीवीएनएल के आफिसों के चक्कर नहीं काटने होंगे। यूपीपीसीएल के नए नियम के अनुसार अब वाणिज्यिक और घरेलू उपभोक्ता अपना भार खुद बढ़ा सकते हैं। यूपीपीसीएल के नए नियम के तहत वाणिज्यिक और घरेलू उपभोक्ताओं को अपना विद्युत भार बढ़ाने का अधिकार होगा। इसके लिए उन्हें बिजली निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। इसके लिए पहले उपडिवीजन से लेकर डिवीजन आफिस तक उपभोक्ताओं को चक्कर लगाने पड़ते थे। इसके बाद कहीं जाकर बिजली भार बढ़ाया जाता था।

अभी तक की व्यवस्था के मुताबिक
दरअसल, अभी तक की व्यवस्था के मुताबिक, अगर किसी आवासीय परिसर पर चार किलोवाट का बिजली कनेक्शन है। लेकिन, बिजली की खपत अधिक है। ऐसे में बिजली के उपखंड दफ्तर जाकर भार क्षमता बढ़ाने का फार्म लेकर आवेदन करना होता था। बताया पड़ता था कि सिंगल फेज केबल पर सिंगल फेज मीटर से आपूर्ति ली जा रही है। लेकिन, भार बढ़ाने के साथ मीटर भी थ्री फेज की लाइन लगवाने की जरूरत होती थी। आवेदन के आधार पर जेई मौके पर जाकर टेक्निकल फिजिबल रिपोर्ट( टीएफआर) भरता था।

भार का सापेक्ष सिक्योरिटी और मीटर का शुल्क जमा
इसमें बढ़ाए जाने वाले भार का सापेक्ष सिक्योरिटी और मीटर का शुल्क जमा करना होता था। लेकिन अब नई व्यवस्था के तहत कुछ बदलाव किया गया है। इसके तहत शहरी क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता अब घर बैठे घरेलू कनेक्शन का लोड बढ़ा सकेंगे। इसके लिए पावर कॉरपोरेशन की वेबसाइट के अलावा मोबाइल में सुविधा एप के माध्यम से विद्युत भार बढाने की सुविधा दी गई हैं 
इसी के साथ वेबसाइट के माध्यम से बिजली कनेक्शन धारकों को नाम और पता आदि संशोधित करने की सुविधा मिलेगी। उपभोक्ता पावर कॉरपोरेशन की वेबसाइट www.uppcl.online.com पर अपना पंजीकरण कराकर इस सेवा का लाभ पा सकेंगे। उन्हें वेबसाइट पर एकाउंट आईडी और मोबाइल नंबर के साथ अपनी आधिकारिक ईमेल आईडी देनी होगी। 

कनेक्शन लोड वाले विकल्प में जाकर एकाउंट आईडी
रजिस्ट्रेशन के बाद बिजली उपभोक्ता को लोड बढ़ाने के लिए कनेक्शन लोड वाले विकल्प में जाकर एकाउंट आईडी, बिल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा। यहां किया आवेदन सीधे खंड के संबंधित जेई की लॉगिन में पहुंच जाएगा। उपभोक्ता अपना शुल्क ऑनलाइन भर सकेगा। अधीक्षण अभियंता नीरज स्वरूप ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। जैसे, पहले वो ऑनलाइन अपना बिजली बिल बनाते थे, अब बिजली का भार भी स्वयं ही बढ़ा सकेंगे। उन्हें वेब सेल्फ सर्विस ( ऑनलाइन) के माध्यम से इस सेवा का लाभ मिलेगा।

Also Read

हाथरस हादसे पर नरेश टिकैत का बड़ा बयान, बोले-ये प्रशासन की नाकामी, मुआवजा दे सरकार

3 Jul 2024 02:17 PM

बागपत UP Hathras stampede : हाथरस हादसे पर नरेश टिकैत का बड़ा बयान, बोले-ये प्रशासन की नाकामी, मुआवजा दे सरकार

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने हादसे पर शोक प्रकट किया है। नरेश टिकैत ने हादसे को प्रशासन की अनदेखी और सरकार की लापरवाही का नतीजा बताया है। और पढ़ें