निवासियों ने बताया कि सोमवार रात से बिजली नहीं आई है और कोई सुनवाई नहीं हो रही है। परेशान होकर मंगलवार की सुबह जाम लगा दिया।
Ghaziabad news: गाजियाबाद में बिजली कटौती पर हंगामा, बल्ली लगाकर रोड किया जाम
Jun 18, 2024 13:15
Jun 18, 2024 13:15
सड़क के बीचो-बीच एक बल्ली लगाकर रोड बंद कर दिया
निवासियों ने सड़क के बीचो-बीच एक बल्ली लगाकर रोड बंद कर दिया है। उन्होंने बताया कि रात से लगातार फोन किया जा रहा है । बिजली विभाग में सुनवाई नहीं हो रही है। जेई ने फोन उटाना बंद कर दिया है। पूरी रात बिजली ना आने से सुबह घरों में पानी नहीं पहुंचा है जिसकी वजह से कई लोग ऑफिस नहीं जा पाए , बच्चों का स्कूल प्रभावित हआ है। इसके अलावा पारव बैकअप का खर्चा हो रहा है सो अलग।
डूंडाहेड़ा , लोनी सभी जगहों पर लोग परेशान
डूंडाहेड़ा सहित चिपियाना, लोनी , नंदग्राम सहित कई ईलाकों में खासी बिजली कटौती हुई है जिसकी वजह से लोग परेशान हैं। 45 डिग्री तापमान में पंखा,कूलर और बिना पानी के जीवन मुश्किल है। कई स्थानों पर तो नगर-निगम के पानी सप्लाई पर भी संकट छाया हुआ है। लोनी निवासी सुमित ने बताया कि पिछले आठ घंटे से बिजली सप्लाई प्रभावित है।
Also Read
9 Jan 2025 09:59 PM
बताया जाता है कि मृतक मोईन का भाई सलीम उसके घर पहुंचा। घर का दरवाजा अंदर से बंद था। सलीम ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ और अंदर घुसा तो कमरे का नजारा देखकर उसकी चींख निकल गई। और पढ़ें