Ghaziabad News : गाजियाबाद के रोजगार ​मेले में मिलेगी युवाओं को नौकरी, बीटेक पास भी ले सकेंगे भाग

गाजियाबाद के रोजगार ​मेले में मिलेगी युवाओं को नौकरी, बीटेक पास भी ले सकेंगे भाग
UPT | Ghaziabad Rojgar mela

Jul 19, 2024 21:10

इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर जाकर होम पेज पर "Private Jobs" पर क्लिक करेंगे। उसके पश्चात "रोजगार मेला नौकरियों" पर जनपद गाजियाबाद में सर्च करेगें।

Jul 19, 2024 21:10

Short Highlights
  • मुरादनगर आईआईटी में 22 जुलाई को आयोजित होगा रोजगार मेला
  • हाईस्कूल और आईआईटी पास को कंपनियों में नौकरी मिलेगी
  • 125 से अधिक बेरोजगारों को मिलेगा नौकरी का मौका 
Ghaziabad Rojgar mela : गाजियाबाद के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिये जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजियाबाद द्वारा रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मुरादनगर गाजियाबाद में दिनांक 22 जुलाई को सुबह 10 बजे से किया जाएगा। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की लगभग पांच से अधिक कम्पनियों द्वारा 125 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा। रोजगार मेले में हाईस्कूल से लेकर स्नातकोत्तर, आईटीआई, डिप्लोमा एवं बी.टेक पास अभ्यार्थी भाग ले सकते हैं। इन कम्पनियों द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर, टेली कॉलर, सेल्स ऑफिसर तकनीकी सहायक आदि पदों के लिए भर्ती की जायेगी। 

ये होगा वेतनमान और आयुसीमा 
प्रतिभागी अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष है। वेतनमान 10,000 से 30,000 रूपए प्रतिमाह देय होगा। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है।

रोजगार मेला में भाग लेने की ये है प्रक्रिया 
पंजीकरण की प्रक्रिया : 
सर्वप्रथम इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर जाकर जॉब सीकर के रूप में स्वंय को पंजीकृत करेंगें। पंजीकरण के समय अभ्यर्थी को उसकी लॉग इन आई डी एवं पासवर्ड प्राप्त होगा तत्पश्चात अभ्यर्थी प्राप्त आई डी एवं पासवर्ड से लॉगिन कर व्यक्तिगत विवरण एवं शैक्षिक योग्यता से सम्बन्धित फॉर्म भरेगें। अंतिम पृष्ठ को भरने के पश्चात जब अभ्यर्थी सबमिट करेंगें तो उन्हें पंजीकरण संख्या प्राप्त होगा। (पंजीकरण निशुल्क है)

 रोजगार मेलें में आवेदन की प्रक्रिया : रोजगार मेलें में आवेदन की प्रक्रिया रोजगार मेले हेतु इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर जाकर होम पेज पर "Private Jobs" पर क्लिक करेंगे। उसके पश्चात "रोजगार मेला नौकरियों" पर जनपद गाजियाबाद में सर्च करेगें। सर्च आईकॉन पर क्लिक करते ही जनपद गाजियाबाद में रोजगार मेलें में शामिल सभी नौकरियों का विवरण उपलब्ध हो जायेगा। योग्यतानुसार नौकरी का चयन कर उसके सामने आवेदन पर क्लिक करें। 

Also Read

सरधना पुलिस ने गाय के खुर के साथ दो बाल अपचारी सहित तीन गोकश किए गिरफ्तार

19 Sep 2024 08:42 PM

मेरठ Meerut News : सरधना पुलिस ने गाय के खुर के साथ दो बाल अपचारी सहित तीन गोकश किए गिरफ्तार

रूहासा गाँव के नवाब के गाँव में उसका आना जाना है। जिसको सभी लोग अच्छी तरह से जानते है। उसने गाँव के रामस्वरूप की गाय खोलने के लिए मुझसे कहा था और मुझे कुछ पैसों को लालच दिया... और पढ़ें