Meerut Robbed News : मेरठ की पॉश कालोनी शास्त्रीनगर में किराना व्यापारी से लूट, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरे

मेरठ की पॉश कालोनी शास्त्रीनगर में किराना व्यापारी से लूट, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरे
UPT | मेरठ के पॉश इलाके शास्त्रीनगर में किराना व्यापारी से लूट।

Aug 10, 2024 21:47

शास्त्रीनगर में लूट की वारदातें बढ़ी है। पुलिस की चेकिंग और गश्त के बाद भी लूट की वारदातें नहीं रूक रही है। इससे शास्त्रीनगर के लोगों में दहशत का माहौल है। 

Aug 10, 2024 21:47

Short Highlights
  • शास्त्रीनगर में किराना दुकान में चीनी खरीदने के बहाने घुसे बदमाश 
  • व्यापारी को मार पीटकर लूटपाट कर फरार हुए बदमाश
  • मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के शास्त्रीनगर सेक्टर तीन का मामला 
Meerut Crime News : मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के पॉश इलाके शास्त्रीनगर में शनिवार को दिनदहाड़े नकाबपोश तीन बदमाशों ने दुस्साहसिक तरीके से किराना व्यापारी के घर में घुसकर व्यापारी परिवार को बंधक बना लिया। इसके बाद नकाबपोश बदमाश 40 हजार की नकदी लूटकर फरार हो गए। शास्त्रीनगर में लूट की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और बदमाशों की तलाश में जुट गई। देर रात तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। 

नकाबपोश तीन बदमाश अंदर घुस आए
शास्त्रीनगर सेक्टर-3 में गुरुद्वारे के पीछे पंकज अग्रवाल का घर उनका प्रोविजन स्टोर है। शनिवार सुबह उनके घर का दरवाजा खटखटाया। युवक ने पंकज से चीनी देने के लिए कहा। पंकज अग्रवाल ने बताया कि जैसे ही उन्होंने चीनी देने के लिए घर का दरवाजा खोला तो युवक के साथ नकाबपोश तीन बदमाश अंदर घुस आए।

मारपीट करते हुए पंकज अग्रवाल के हाथ-पैर बांध दिए
नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट करते हुए पंकज अग्रवाल के हाथ-पैर बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद बदमाश उनके घर से 40 हजार रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए। पंकज ने किसी तरह से शोर मचाया तो उनके सामने रहने वाले परिवार ने आस-पड़ोस के लोगों को घटना की जानकारी दी। 

मोहल्ले के लोगों ने बदमाशों का पीछा करने का प्रयास किया
मोहल्ले के लोगों ने बदमाशों का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन वे हाथ नहीं आए। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। घटना के काफी देर बार थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने पीड़ित से घटना की जानकारी ली
पुलिस ने पीड़ित पंकज अग्रवाल से घटना की जानकारी ली। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है। जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पॉश इलाके में लूट वारदात से दहशत
शास्त्री नगर जैसे पॉश इलाके में जिस तरह दिन निकलते बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है उससे आसपास के क्षेत्र में लोगों के बीच दहशत का माहौल है। घटना के बाद एकत्र लोगों का कहना था कि बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है। बता दें शास्त्रीनगर में लूट की वारदातें बढ़ी है। पुलिस की चेकिंग और गश्त के बाद भी लूट की वारदातें नहीं रूक रही है। इससे शास्त्रीनगर के लोगों में दहशत का माहौल है। 

Also Read

मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों हत्या, कमरे में बेड़ पर मिली लाशें

9 Jan 2025 09:59 PM

मेरठ Meerut News : मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों हत्या, कमरे में बेड़ पर मिली लाशें

बताया जाता है कि मृतक मोईन का भाई सलीम उसके घर पहुंचा। घर का दरवाजा अंदर से बंद था। सलीम ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ और अंदर घुसा तो कमरे का नजारा देखकर उसकी चींख निकल गई। और पढ़ें