हापुड़ में पुलिस को खुली चुनौती : एक बाइक पर 5 लोग सवार, वायरल वीडियो पर पुलिस ने लिया एक्शन

एक बाइक पर 5 लोग सवार, वायरल वीडियो पर पुलिस ने लिया एक्शन
UPT | बाइक पर सवार पांच युवक

Aug 06, 2024 16:24

नगर कोतवाली क्षेत्र की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही है। जिसमें एक बाइक पर सवार पांच युवक पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। यह बाइक सवार शहर में खुलेआम बिना हेलमेट के यात्रा कर रहे हैं।

Aug 06, 2024 16:24

Hapur News : नगर कोतवाली क्षेत्र की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही है। जिसमें एक बाइक पर सवार पांच युवक पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। यह बाइक सवार शहर में खुलेआम बिना हेलमेट के यात्रा कर रहे हैं। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर बाइक का 7 हजार रुपये का चालान भी कर दिया है।

ये है पूरा मामला 
यह बाइक शहर के अतरपुरा चौराहा से होकर गुजरी जो कि हापुड़ के व्यस्त मार्गों में से एक है और नगर कोतवाली क्षेत्र के अतरपुरा पुलिस चौकी पर अक्सर पुलिसकर्मी भी तैनात रहते हैं। लेकिन किसी ने भी इन बाइक सवार को नहीं रोका। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर भी कई सवाल खड़े होते हैं। वैसे तो पुलिस अतरपुरा पर बैरिकेडिंग कर चेकिंग अभियान चलाती रहती है। लेकिन इस तरह खुलेआम एक बाइक पर 5 युवकों का सवार होना घूमना कई सवाल खड़े करता है। मामले से जुड़ी हुई वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया और कार्रवाई की।

ये भी पढ़ें : बांग्लादेश में हिंसा : तख्तापलट नोएडा के व्यापारियों के लिए ला सकता है बड़ा मौका, जानिए कैसे

पुलिस का बयान 
ट्रेफिक डीएसपी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। बाइक पर छमता से अधिक सवारी बैठी हुई थी, पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर बाइक का 7 हजार रुपये का चालान कर दिया और नंबर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Also Read

17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

23 Nov 2024 12:34 AM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन का विस्तार : 17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें