हापुड़ से बड़ी खबर : दिल्ली लखनऊ हाईवे किनारे मिला व्यक्ति का अधजला शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी

दिल्ली लखनऊ हाईवे किनारे मिला व्यक्ति का अधजला शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी
UPT | अधजला शव

Jan 11, 2025 14:15

दिल्ली-लखनऊ हाईवे-9 के किनारे एक जला हुआ शव पड़ा देखा, जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी तो दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी फोरेंसिक टीम को दी।

Jan 11, 2025 14:15

Hapur News : थाना सिंभावली क्षेत्र के नए बाईपास दिल्ली-लखनऊ हाईवे के किनारे एक व्यक्ति का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया। व्यक्ति की जलाकर बेरहमी से हत्या की गई थी। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को मामले की जानकारी दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

क्या है पूरा मामला
शनिवार सुबह लोगों ने दिल्ली-लखनऊ हाईवे-9 के किनारे एक जला हुआ शव पड़ा देखा, जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी तो दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी फोरेंसिक टीम को दी, जिसके बाद टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्या बोले अफसर
गढ़ डीएसपी स्तुति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच की जा रही है।

Also Read

हिंडन एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए होगी सीधी उड़ान

11 Jan 2025 03:44 PM

गाजियाबाद बदलता उत्तर प्रदेश : हिंडन एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए होगी सीधी उड़ान

इसके बाद अब फरवरी से हिंडन एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान होगी। इसके अलावा किशनगढ़, आदमपुर,  नांदेड़ लुधियाना और भठिंडा के लिए बड़े व्यावसायिक जहाजों की उड़ानें शुरू की जाएगी और पढ़ें