हापुड़ में युवक की संदिग्ध मौत : पेड़ पर लटका मिला शव, परिवार में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस

 पेड़ पर लटका मिला शव, परिवार में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस
UPT | घटनास्थल पर जुटी भीड़

Nov 20, 2024 13:11

थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत में बुधवार की सुबह एक युवक का पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में शव लटका मिलने से सनसनी मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

Nov 20, 2024 13:11

Short Highlights
  • शव लटका देख लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित
  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
  • घटना के बाद परिजनों में कोहराम
Hapur News : थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत में बुधवार की सुबह एक युवक का पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में शव लटका मिलने से सनसनी मच गई। शव लटका देख लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गांव सपनावत के 19 वर्षीय ऋतिक मंगलवार की रात को घर पर ही सोया था। बुधवार की सुबह जब परिजन उठे तो उन्होंने देखा की ऋतिक घर में मौजूद नहीं है। तभी उसकी तलाश के लिए परिवार के लोग निकल गए। घर से थोड़ी दूरी पर ही एक नीम के पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में ऋतिक फंदे पर लटका हुआ मिला। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 


क्या बोले अफसर
सर्किल की डीएसपी अनीता चौहान ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। परिजनों ने कार्रवाई से इनकार किया। प्रथम दृष्टिया सुसाइड लग रहा है। लेकिन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। मामले की जांच भी कराई जा रही है।

Also Read

खेल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को PVVNLएमडी ईशा दुहन ने किया सम्मानित

20 Nov 2024 04:43 PM

मेरठ Meerut News : खेल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को PVVNLएमडी ईशा दुहन ने किया सम्मानित

बेहतर प्रर्दशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। एथेलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन 16 एवं 17 नवम्बर 2024 को ओबरा तापीय परियोजना अम्बेडकर स्टेडियम, ओबरा में किया गया और पढ़ें