काशी में आज से शुरू हुआ 17 दिनों का महापर्व : धान की बाली से सजा मंदिर, जानें मां अन्नपूर्णा के पवित्र व्रत का विशेष महत्व

धान की बाली से सजा मंदिर, जानें मां अन्नपूर्णा के पवित्र व्रत का विशेष महत्व
UPT | महंत शंकर पूरी 17 गांठ का धागा का वितरण करते हुए

Nov 20, 2024 17:03

भगवती मां अन्नपूर्णा का सत्रह दिवसीय महाव्रत मार्गशीर्ष कृष्णपक्ष पंचमी तिथि यानि 20 नवंबर से 7 दिसंबर किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत आज से की गई। इस महाव्रत में भक्तों को पूरे 17 दिनों तक अन्न का त्याग करना होता है, दिन में सिर्फ एक बार फलहाल का सेवन कर भक्त इस कठिन व्रत को रखते हैं।

Nov 20, 2024 17:03

Varanasi News : मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि यानी 20 नवंबर से 7 दिसंबर तक भगवती मां अन्नपूर्णा का 17 दिवसीय महाव्रत मनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत आज से हो गई है। इस महाव्रत में भक्तों को पूरे 17 दिनों तक अन्न ग्रहण नहीं करना होता है। भक्त दिन में सिर्फ एक बार फलाहार करके इस कठिन व्रत का पालन करते हैं। मान्यता के अनुसार किसान अपनी पहली फसल धान मां को अर्पित करते हैं। इस दौरान मंदिर के महंत शंकर पुरी अपने हाथों से भक्तों को 17 गांठ वाले धागे देते हैं।

पूजन से होती है सुख की प्राप्ति 
महंत शंकर पुरी ने बताया कि मां अन्नपूर्णा का व्रत और पूजन करने से सुख की प्राप्ति होती है और जीवन भर अन्न, धन और समृद्धि की कोई कमी नहीं रहती। महंत ने आगे बताया कि यह महाव्रत 17 दिनों का होता है। इस महाव्रत में सुबह और शाम देवी की पूजा की जाती है, इस दौरान देवी का अनुष्ठान करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। महंत पुरी ने आगे बताया कि युवक, युवतियां और पुरुष सभी इसकी पूजा कर सकते हैं, इसमें किसी भी प्रकार की कोई बाधा नहीं आती।


भक्त धारण करते हैं 17 गांठों वाला धागा 
इस व्रत में भक्त 17 गांठों वाला धागा धारण करते हैं। महिलाएं इसे बाएं हाथ में और पुरुष दाएं हाथ में धारण करते हैं। इसमें अन्न खाना वर्जित है। केवल एक वक्त फलाहार किया जाता है जो बिना नमक का होता है । 17 दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान का समापन 7 दिसंबर को होगा। उस दिन भगवती मां का धान की बालियों से श्रृंगार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : अवैध नौका संचालन पर लगेगी रोक : गंगा में चलने वाली नावों पर लगेगा QR कोड, मालिक और चालक की मिलेगी पूरी जानकारी

अन्नपूर्णा व्रत की क्या है मान्यता
मां अन्नपूर्णा के गर्भ गृह समेत मंदिर परिसर को सजाया जाता है और प्रसाद स्वरूप धान की बाली 8 दिसंबर को प्रातः से मंदिर बंद होने तक आम भक्तों में वितरण किया जायेगा। मान्यता यह भी है कि पूर्वांचल के बहुत से किसान अपनी फसल की पहली धान की बाली मां को अर्पित करते हैं और उसी बाली को प्रसाद के रूप में दूसरी धान की फसल में मिलाते हैं। वे मानते हैं कि ऐसा करने से फसल में बढ़ोतरी होती है।

ये भी पढ़ें : Varanasi News : अन्नपूर्णा माता का महाव्रत का अनुष्ठान, धान की बालियों से सजाया जाता है मंदिर प्रांगण

Also Read

चलती ट्रेन से फौजी की पत्नी का हैंडबैग चोरी, महाराष्ट्र के नागपुर में दर्ज हुई एफआईआर

20 Nov 2024 05:23 PM

चंदौली Chandauli News : चलती ट्रेन से फौजी की पत्नी का हैंडबैग चोरी, महाराष्ट्र के नागपुर में दर्ज हुई एफआईआर

दानापुर से सिकंदराबाद जा रही अप दानापुर सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन में यात्रा के दौरान फौजी की पत्नी का हैंडबैग चोरी हो गया। हैंडबैग में 50 हजार रुपये नकदी सहित सोने चांदी के गहने थे। और पढ़ें