स्वास्थ्य विभाग ने किया संगोष्ठी का आयोजन : हेपेटाइटिस के बचाव और पहचान के बारे में किया जागरूक, अब स्थानीय स्तर पर होगी वायरल लोड जांच

हेपेटाइटिस के बचाव और पहचान के बारे में किया जागरूक, अब स्थानीय स्तर पर होगी वायरल लोड जांच
UPT | राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस कार्यक्रम

Nov 06, 2024 13:42

हापुड़ के जिला अस्पताल में राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें नोडल अधिकारी डॉ. शिशुपाल ने कार्यक्रम की बारीकियों पर प्रकाश डालते हुए हेपेटाइटिस के लक्षण के बारे में बताया।

Nov 06, 2024 13:42

Hapur News : शहर के दस्तोई रोड स्थित जिला अस्पताल में राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें सीएमएस और वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. प्रदीप मित्तल ने उपस्थित लोगों को हेपेटाइटिस के लक्षण, बचाव और पहचान के उपायों के बारे में जानकारी दी। नोडल अधिकारी डॉ. शिशुपाल ने कार्यक्रम की बारीकियों पर प्रकाश डालते हुए इस रोग के प्रति जागरूकता को बढ़ाने पर जोर दिया।



स्थानीय स्तर पर अब होगी वायरल लोड जांच की सुविधा
इस संगोष्ठी का एक प्रमुख उद्देश्य हेपेटाइटिस बी और सी के रोगियों को स्थानीय स्तर पर बेहतर जांच और उपचार प्रदान करना था। अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजिस्ट तनुज शर्मा ने मरीजों के जांच के संदर्भ में अहम जानकारी साझा की। अब तक हेपेटाइटिस के वायरल लोड की जांच के लिए मरीजों को मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर करना पड़ता था, जहां रिपोर्ट आने में काफी समय लगता था। लेकिन अब जिला अस्पताल में ही वायरल लोड जांच की सुविधा शुरू हो गई है, जिससे मरीजों को तेजी से रिपोर्ट मिल सकेगी और समय पर उपचार हो सकेगा।

ये भी पढ़ें : लखनऊ बापू भवन के सामने सिटी बस ने युवक को रौंदा : मौके पर मौत, चालक हुआ फरार

160 मरीजों की जांच पूरी, 374 का जारी है निशुल्क उपचार
सीएमएस डॉ. प्रदीप मित्तल ने जानकारी दी कि अब तक जिला अस्पताल में 160 मरीजों का वायरल लोड जांच हो चुकी है और 374 मरीजों का उपचार जारी है। इन मरीजों को अस्पताल की ओर से हर महीने हजारों रुपये की निशुल्क दवाएं भी दी जा रही हैं। इस पहल से मरीजों को आर्थिक राहत भी मिल रही है, जो कि हेपेटाइटिस जैसी गंभीर बीमारी के लिए बहुत जरूरी है।

ये भी पढ़ें : Meerut News : खराब राजस्व वसूली पर 5 अभियन्ता निलंबित, चार अधिशासी अभियन्ताओं को चार्जशीट

संगोष्ठी में विशेषज्ञों का सहयोग
संगोष्ठी में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों और माइक्रोबायोलॉजिस्ट्स ने भी भाग लिया और उन्होंने हेपेटाइटिस के उपचार, लक्षण और जांच के तरीकों पर विस्तृत जानकारी साझा की। डॉ. ऋषभ तोमर ने हेपेटाइटिस की विभिन्न जांच विधियों के बारे में बताया, जिससे डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को इसे अधिक प्रभावी ढंग से पहचानने और इलाज करने में सहायता मिलेगी।

Also Read

इस बार भी हिंडन नदी छठ घाट पर होगी लेजर लाइट से जगमगाहट

6 Nov 2024 06:04 PM

गाजियाबाद Ghaziabad News : इस बार भी हिंडन नदी छठ घाट पर होगी लेजर लाइट से जगमगाहट

क्षेत्र में भव्य रूप से महापर्व छठ स्वच्छता के साथ मनाने के लिए श्रद्धालुओं से अपील की गई है। इसके अलावा प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए भी अपील और पढ़ें