Hapur Viral Video : कार पर स्टंट करते दिखाई हीरोगिरी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की कार्रवाई 

 कार पर स्टंट करते दिखाई हीरोगिरी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की कार्रवाई 
UPT | viral Video

Jul 09, 2024 02:20

सोमवार को कार सवार युवकों का स्टंट करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें कार सवार युवक खिड़की और सनरूफ खोलकर जान जोखिम में डालकर स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं...

Jul 09, 2024 02:20

Hapur Viral Video : यूपी के जनपद हापुड़ में आए दिन सड़कों पर स्टंट करते हुए बाइक और कारों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। युवाओं के सड़क पर स्टंटबाजी करने से न सिर्फ उनकी जान को खतरा बना रहता है, बल्कि सड़क पर गुजरने वाले अन्य लोगों की जान भी खतरे में पड़ जाती है। कुछ ऐसा ही मामला नेशनल पर देखने कों मिला, जहां एक कार में सवार युवकों द्वारा पीछे वाली खिड़की सें सिर बाहर निकालकर स्टंट करते हुड़दंग मचा रहे थे। वीडियो में कार की सनरुफ से एक युवक भी बाहर निकल कर स्टंट करता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं, हापुड़ ट्रैफिक पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार की पहचान करते हुए मोटा चालान थमा दिया है 

क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, सोमवार को कार सवार युवकों का स्टंट करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें कार सवार युवक खिड़की और सनरूफ खोलकर जान जोखिम में डालकर स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।आरोप है कि इस दौरान युवकों ने सड़क पर जमकर बवाल काटा और यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई। इसी बीच वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने युवकों के स्टंट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

 बता दें कि स्टंट करने के वीडियो पहले भी वायरल हुए है। मामलों में आए दिन पुलिस कार्रवाई कर रही है, लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग मानने के लिए तैयार नहीं है। इस वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने मामले का तुरंत संज्ञान लिया और कार का 12 हजार रुपये का चालान कर दिया है। 

Also Read

दिल्ली संत महामंडल समारोह में संतों का ऐलान, सनातन बोर्ड गठन के लिए चलाएंगे विशेष अभियान

23 Nov 2024 11:40 AM

गाजियाबाद Ghaziabad News : दिल्ली संत महामंडल समारोह में संतों का ऐलान, सनातन बोर्ड गठन के लिए चलाएंगे विशेष अभियान

संगठन लोगों  में धार्मिक चेतना जगाने में सफल रहा है। उसी के चलते दिल्ली.एनसीआर में ऐसे सैकडों मठ.मंदिरों की रक्षा हो सकी, जिन्हें अवैध बताकर ध्वस्त कराने का षडयंत्र किया जा रहा था।  और पढ़ें