पति-पत्नी और बेटी ने की आत्महत्या : बैंक लोन के बोझ तले परिवार ने खाया जहर,  एजेंट पर धमकाने का आरोप

बैंक लोन के बोझ तले परिवार ने खाया जहर,  एजेंट पर धमकाने का आरोप
UPT | पति-पत्नी और बेटी ने की आत्महत्या

Sep 02, 2024 14:02

आत्महत्या का कारण, बैंक लोन से तंग आकर बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल में जुटी है...

Sep 02, 2024 14:02

Short Highlights
  • पति-पत्नी और बेटी नेे जहर खाकर की आत्महत्या
  • परिवार ने बैंक लोन से तंग आकर उठाया कदम
  • घटना के समय दोनों बेटे घर पर नहीं थे
Hapur News : थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत में पति-पत्नी ने अपनी 18 साल की बेटी समेत जहर खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण, बैंक लोन से तंग आकर बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल में जुटी है।

वसूली करने आए थे बैंक के पांच एजेंट
दरअसल, गांव सपनावत में संजीव राणा अपनी पत्नी प्रेमवती (45 वर्ष), बेटी पायल (18 वर्ष), बेटे रिंकू और पिंटू के साथ रहते थे। कुछ समय पहले उन्होंने निजी बैंक से लोन लिया था। आरोप है कि लोन स्वीकृत होने के समय पीड़ित को जो रुपये देने बताए गए थे वह उन्हें नहीं दिए गए। 31 अगस्त को बैंक के करीब पांच एजेंट संजीव राणा के घर पहुंचे। इस दौरान, वह अपनी पत्नी और बेटी के घर पर मौजूद थे। घर पहुंचे बैंक एजेंटों ने संजीव पर किश्त जमा करने का दबाव बनाया। जिसपर संजीव ने कुछ दिन में किश्त जमा करने का आश्वासन दिया, लेकिन सिर पर कर्ज और बैंक कर्मचारियों के बर्ताव से संजीव राणा काफी आहत हो गए। 



घटना के समय घर पर नहीं थे बेटे
इसी तनाव में संजीव राणा ने 31 अगस्त की देर रात को पत्नी प्रेमवती और बेटी पायल के साथ जहर खा लिया। जिस वक्त दंपति और उसकी बेटी ने जहर खाया उस वक्त रिंकू और पिंटू घर पर नहीं थे। ऐसा माना जा रहा है कि अगर वह भी घर पर होते तो शायद उनकी भी जान जा सकती थी या दोनों बेटे माता-पिता और बहन को बचा लेते। 

तीन मौतों के बाद गांव में मातम का माहौल
वहीं जहर खाने की सूचना पर ग्रामीणों ने तीनों को जिला मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान संजीव राणा ने रविवार दोपहर को दम तोड़ दिया। जबकि, रात में प्रेमवती और बेटी पायल की मौत हो गई। एक साथ परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद, परिजन ही नहीं बल्कि ग्रामीणों में भी मातम छा गया है। थाना कपूरपुर प्रभारी अवनीश शर्मा का कहना है कि फिलहाल मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- ट्रेलर से टकराई स्कूली बस : ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा, चालक और छह बच्चे घायल

Also Read

मेरठ, दिल्ली-NCR में बारिश, आने वाले 24 घंटों में इन जिलों में भीषण वर्षा और बिजली गिरने की संभावना

18 Sep 2024 09:03 PM

मेरठ Weather Update : मेरठ, दिल्ली-NCR में बारिश, आने वाले 24 घंटों में इन जिलों में भीषण वर्षा और बिजली गिरने की संभावना

दूसरी तरफ जलभराव से हालात काफी खराब हैं। मेरठ में जलभराव के चलते मोहल्लों में घरों तक पानी घुस गया है। सुबह से हो रही बारिश rain के चलते मोहल्ले तालाब बन चुके हैं।   और पढ़ें