Meerut News : मेरठ में हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे की 114वीं जयंती पर किया हवन और अनुष्ठान

मेरठ में हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे की 114वीं जयंती पर किया हवन और अनुष्ठान
UPT | नाथूराम गोडसे की जयंती मनाते पदाधिकारी और कार्यकर्ता।

May 19, 2024 18:13

हवन पूजा अनुष्ठान कर कार्यालय परिसर में स्थापित नाथूराम गोडसे एवं नारायण नाना आप्टे की प्रतिमाओं पर पुष्पमाला अर्पण कर तिलक किया...

May 19, 2024 18:13

Short Highlights
  • मेरठ में हिंदू महासभा के कार्यालय में ​स्थापित हैं नाथूराम गोडसे की प्रतिमा 
  • हिंदू विरोधी तत्वों का सफाया करने के लिए अभियान चलाने का लिया प्रण
  • कार्यक्रम में मौजूद रहे हिंदू महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता 
Meerut News : आज 19 मई को मेरठ शारदा रोड स्थित अखिल भारत हिंदू महासभा कार्यालय परिसर में नाना आप्टे धाम पर नाथूराम गोडसे की 114 वी जयंती मनाई गई। इस मौके पर हवन, पूजा अनुष्ठान कर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

नाथूराम गोडसे एवं नारायण नाना आप्टे की प्रतिमाओं पर पुष्पमाला अर्पण
सर्वप्रथम हवन पूजा अनुष्ठान कर कार्यालय परिसर में स्थापित नाथूराम गोडसे एवं नारायण नाना आप्टे की प्रतिमाओं पर पुष्पमाला अर्पण कर तिलक किया गया। इसके बाद कार्यालय परिसर के आसपास के बाजार में मिष्ठान का प्रसाद वितरण किया गया। पंडित अशोक शर्मा ने कार्यकर्ताओं को नाथूराम गोडसे के जीवन चरित्र के बारे में बताया।

भारतवर्ष से हिंदू विरोधी तत्वों का जड़ से सफाया
उन्होंने कहा कि जब तक संपूर्ण भारतवर्ष से हिंदू विरोधी तत्वों का जड़ से सफाया नहीं कर देंगे। तब तक हम लोग शांत नहीं बैठेंगे। पंडित अशोक शर्मा के निर्देशानुसार हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने गृहमंत्री अमित शाह को एक पुस्तक स्पीड पोस्ट डाक द्वारा भेजी। यह वह पुस्तक है जिसे नाथूराम गोडसे के छोटे भाई और उनके सहभागी रहे गोपाल गोडसे ने लिखा है। इस पुस्तक के माध्यम से गोपाल गोडसे ने पूरी दुनिया को बताया कि गांधी जी को किस कारण से गोली मारी गई थी।

पूरे भारतवर्ष में 125 जगह नाथूराम गोडसे जयंती
अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में 125 जगह नाथूराम गोडसे जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है। कार्यक्रम के समापन के समय विश्व हिंदू पीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य मदन एवं सदस्य पूर्व राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सरदार रवि रंजन सिंह व युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत रक्षा मंच प्रवीन दत्त चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से पंडित अशोक शर्मा को एक प्राचीन चित्र भेंट किया। कार्यक्रम में हिंदू महासभा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान दीपक शर्मा, प्रथम दीक्षित, हनी कुमार, शेखर पंडित, गोपाल कुमार, शानू गोयल, ललित कुमार सहित अन्य हिंदू महासभा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अभिषेक अग्रवाल प्रदेश प्रवक्ता एवं जिलाध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद किया। 

Also Read

दो साल पहले मेरठ से लापता आठ साल के जुनैद का शव लाल रंग के सूटकेस में मिला

23 Dec 2024 09:20 PM

मेरठ Meerut News : दो साल पहले मेरठ से लापता आठ साल के जुनैद का शव लाल रंग के सूटकेस में मिला

लिसाड़ी गेट के तारापुरी मोहल्ले से दो साल पहले गायब हुए आठ साल के जुनैद का शव मोदीनगर के निवाड़ी क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर झाड़ियों में एक लाल रंग के सूटकेस में बरामद हुआ है। जुनैद की गला दबाकर हत्या की गई है। और पढ़ें