यातायात के लिए बनाई गई व्यवस्था पूरी तरह से धड़ाम हो गई है। टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं। परतापुर, कंकरखेड़ा, बाईपास, टोल प्लाजा समेत संपर्क मार्ग पर वाहनों के जाम से लोग जूझते दिखाई दे रहे
Meerut News : गंगा स्नान के कारण हाईवे और एक्सप्रेस वे पर जाम, सड़क पर रेंग रहे वाहन
Nov 15, 2024 13:33
Nov 15, 2024 13:33
- टोल प्लाजा पर लगीं वाहनों की लंबी कतारें
- जाम से निपटने में यातायात पुलिस नाकाम
- सभी हाईवे और एक्सप्रेस वे सुबह से जाम की चपेट में
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे और अन्य हाईवे पर वाहनों का जाम
शुक्रवार को सुबह से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे और अन्य हाईवे पर वाहनों का जाम दिखाई दे रहा है। मेरठ पौड़ी हाईवे पर भी वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। गंगा स्नान के लिए जा रहे और गंगा स्नान कर वापस लौट रहे वाहनों के कारण सड़कें पूरी तरह से जाम हो गई हैं। जिस कारण परतापुर से लेकर सिवाया टोल प्लाजा तक जगह जगह जाम लगा रहा।
सड़कों पर जाम के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा
वाहन चालकों के साथ स्थानीय लोगों को सड़कों पर जाम के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस हाईवे पर जाम से निपटते में असफल साबित हो रही है। सड़कों पर वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण यातायात के लिए बनाई गई व्यवस्था पूरी तरह से धड़ाम हो गई है। टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं। परतापुर, कंकरखेड़ा, बाईपास, टोल प्लाजा समेत संपर्क मार्ग पर वाहनों के जाम से लोग जूझते दिखाई दे रहे हैं। हाईवे पर जाम के दौरान पुलिस व्यवस्था भी कहीं पर दिखाई नहीं दी। हालात ये हैं कि हाईवे पर दोनों ओर वाहनों का कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है।
Also Read
15 Nov 2024 04:45 PM
भीखनपुर गांव में ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हुआ। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में युवक कमल की मौके पर ही मौत हो गई। और पढ़ें