Meerut News : महिला मित्र के साथ घूम रहे छात्र को अगवा कर लूटपाट, जिम संचालक समेत चार पकड़े गए

महिला मित्र के साथ घूम रहे छात्र को अगवा कर लूटपाट, जिम संचालक समेत चार पकड़े गए
UPT | पुलिस ने गंगानगर में जिम संचालक समेत चारों आरोपियों को पकड़ लिया

Dec 25, 2024 20:35

आरोपियों ने युवती को छोड़ दिया और युवक को कार में बंधक बनाकर लूटपाट की। पुलिस ने गंगानगर में जिम संचालक समेत चारों आरोपियों को पकड़ लिया है। 

Dec 25, 2024 20:35

Short Highlights
  • छात्र से आरोपियों ने दस हजार रुपये लूटे
  • अपनी महिला मित्र के साथ घूम रहा था छात्र 
  • गंगानगर थाना क्षेत्र में बीबीए के छात्र के साथ हुई वारदात 
Meerut News : मेरठ के थाना गंगानगर क्षेत्र में अपनी महिला मित्र के साथ कार में घूम रहे बीबीए द्वितीय वर्ष के छात्र को चार युवकों ने अगवा कर कार व दस हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद आरोपियों ने युवक और युवती के मोबाइल से फोटो खींचे। आरोपियों ने युवती को छोड़ दिया और युवक को कार में बंधक बनाकर लूटपाट की। पुलिस ने गंगानगर में जिम संचालक समेत चारों आरोपियों को पकड़ लिया है। 

विद्या नॉलेज पार्क में बीबीए द्वितीय वर्ष का छात्र
कोतवाली क्षेत्र के ईव्ज चौराहा निवासी कार्तिक गर्ग विद्या नॉलेज पार्क में बीबीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। वह अपनी कार में महिला मित्र के साथ गंगानगर के बहसूमा रोड पर घूम रहा था। इस दौरान वहां से निकल रहे चार आरोपियों ने दोनों को देखा और मोबाइल से फोटो खींच लिए। महिला को वहां से भेजने के बाद आरोपियों ने छात्र कार्तिक से रुपये की मांग की। कार्तिक ने उन्हें दस हजार रुपये दे दिए। इस पर भी आरोपी नहीं माने। कार्तिक ने और रुपये देने से इंकार किया तो उसके साथ मारपीट की। उसका मोबाइल छीन लिया और कार में बंधक बनाकर बहसूमा की तरफ ले गए।

बहसूमा के जंगल में कार्तिक को फेंककर फरार हो गए
बहसूमा के जंगल में कार्तिक को फेंककर फरार हो गए। कार्तिक अपनी कार के पीछे भागा तो कुछ दूरी पर उसे अपना मोबाइल पड़ा मिला। घटना के बाद कार्तिक ने फोन करके अपने दोस्त आयुष को बुलाया। इसके बाद दोनों भावनपुर थाने पहुंचे। पुलिस को बताया कि दोनों दोस्त बीएनजी स्कूल के सामने डिवाइडर रोड पर खड़े थे। तभी दोनों दोस्तों के साथ वारदात की गई। पुलिस ने कुछ घंटे में आरोपियों को पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें : Ghaziabad News : अटल जन्म शताब्दी के मौके पर गाजियाबाद में भाजपा ने बूथों पर मनाया सुशासन दिवस पर्व

महिला मित्र के साथ था
आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि कार्तिक अपने दोस्त नहीं, बल्कि महिला मित्र के साथ था। बताया जा रहा है कि एक आरोपी हापुड़ निवासी है और गंगानगर में जिम चलाता है। जबकि उसके साथी सहारनपुर और मेरठ के रहने वाले हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी। 

Also Read

आबादी व्यवस्थापन नीति को मिली मंजूरी, जानिए किसको मिलेगा योजना का लाभ...

25 Dec 2024 05:07 PM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा किसान आंदोलन : आबादी व्यवस्थापन नीति को मिली मंजूरी, जानिए किसको मिलेगा योजना का लाभ...

गौतमबुद्ध नगर में किसानों के आंदोलन के मद्देनजर प्रशासन ने उनकी समस्याओं के समाधान के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सचिव... और पढ़ें